हिन्दाव सोदरा सर्वे के भाव से वाल्मीकि समाज के सामूहिक विवाह को सफल बनाने में संघ रहा सक्रिय
वाल्मीकि समाज के सामूहिक विवाह समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति की ओर से सामूहिक विवाह में पुरी सक्रियता से सभी व्यवस्थाओं को संभाला संघ के विभाग संघचालक हेमेंद्र श्रीमाली ने बताया की इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन के मुख्य आतिथ्य में सभी 18 जोड़ों को साड़ी और ₹100 भेट कर आशीर्वाद दिया।
सामूहिक विवाह की पूरी व्यवस्था में 100 से अधिक स्वयंसेवक पूरी सक्रियता से लग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया| इस अवसर पर भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक रविकांत त्रिपाठी, भारत भूषण ओझा, महिपाल राठौड़, विष्णु शंकर नागदा,राहुल राठौड़ आदि उपस्थित थे|
Leave feedback about this