बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के विरोध में बंद एवं आक्रोश रैली
झालावाड़। बांग्लादेश में जैसे ही शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ उसी के साथ आश्चर्यजनक ढंग से दंगे प्रारंभ हो गए और देखते ही देखते वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के लोगों की हत्याएं, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं और बच्चों पर अमानवीय अत्याचार जैसी घटनाएं सुनियोजित रूप से पूरे बांग्लादेश में प्रारंभ हो गई। बांग्लादेश में हो इन क्रूरतापूर्ण घटनाओं से पूरे विश्व का हिंदू समाज ही नहीं वरन शांति और सौहार्द की कामना करने वाले मानव मात्र का हृदय विचलित है। वहां की पुलिस , सेना एवं नई बनी सरकार भी इन मामलों में मौन है। और इसी से आहत होकर झालावाड़ जिले के सकल हिंदू समाज ने पूज्य संतों के आह्वान पर आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया। ज्ञापन हेतु अकलेरा मनोहरथाना से लेकर और पूरे जिले से हिंदू समाज राधा रमण प्रांगण में एकत्र हुआ। पूज्य संतों के आशीर्वचन के पश्चात लगभग हजारों की संख्या में एक विशाल जनसमूह हाथ में तख्तियां एवं भगवा ध्वज पताकाए लहराते हुए शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से रैली के रूप में बड़ा बाजार, मंगलपुरा, प्रताप चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे पूरी तरह बंद
बांग्लादेशी इस घटनाक्रम के विरोध में झालावाड़ सहित कई कस्बों के बाजार स्वेच्छा से बंद रहे। व्यापारी वर्ग एवं आम जन में भय एवं रोष का वातावरण दिखाई दिया। भारत में भी कई जगह पर बांग्लादेशी लोग घुसपैठ करके अवैध रूप से रह रहे हैं उन्हें भी चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि हमारी सुरक्षा से कोई समझौता ना हो सके।
झालावाड़ में भी हो रहा है आस्था से खिलवाड़
झालावाड़ नगर में विभिन्न मन्दिरों व धार्मिक स्थानों के समीप तथा बाजार व रियायशी इलाको में अनेक अवेध मांस की दुकाने खुले में संचालित हो रही है, जबकि कानूनन रूप से मन्दिर अथवा धार्मिक स्थानों के समीप इस प्रकार का कार्य उचित नहीं है। दुकानों पर होने वाले हिंसक कार्य व मांस (जानवरों के शव) जो कि खुले आम लटकाये जाते है, जिससे सम्पूर्ण हिन्दू समाज की धार्मिक भावनायें आहत होती है।
साथ ही झालावाड़ शहर के मंशापूर्ण बालाजी मंदिर सहित ज़िले के वे सभी मंदिर जिनकी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हो रखा है को चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाना चाहिए।
झालावाड़ शहर के अनेक क्षेत्र में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावडा बढ़ता जा रहा है , संदिग्ध लोगो को चिन्हित कर उचित कार्यवाही करते हुए मुख्य मार्ग की आवागमन व्यवस्था उचित बनी रहे।
इस अवसर पर संत श्री पवन दास जी महाराज भीलवाडी, संत श्री ओम दास जी महाराज सेमल खेड़ी, संत श्री चेतन दास जी, महंत श्री हंसपुरी जी महाराज एवं अन्य संत समाज अग्रणी रहा।

Leave feedback about this