विश्व हिंदू परिषद का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
विश्व हिंदू परिषद अजयमेरु महानगर द्वारा अपने सभी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु दिनांक 4 व 5 जनवरी, 2025 को भगवानगंज स्थित शहीद अविनाश माहेश्वरी विद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के उद्घाटन सत्र में चित्तौड़ प्रान्त उपाध्यक्ष स्नेहलता पंवार,मंत्री कौशल गौड़,नितेश गोयल ,डा.अशोक मेघवाल इत्यादि अतिथियों ने भारत माता एवं प्रभु राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कौशल गौड ने अपने उद्बोधन में कहा ऐसे प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से देश, धर्म ,समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए कटिबद्ध संस्कारवान कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है जो अपने कार्य को अधिक कुशलता के साथ करते हुए समाज में एक सकारात्मक भाव का निर्माण कर सकते हैं।
शिविर के समापन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। महानगर मंत्री संजय तिवारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में महानगर में निवास करने वाले खंड ,प्रखंड,महानगर स्तर के अध्यक्ष, मंत्री, बजरंग दल संयोजक , दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति संयोजिकाओं ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर ओम राय,ममता शर्मा, अलका शर्मा अर्चना पांडे, लोकेंद्र दत्त मिश्रा ,कैलाश शर्मा, चेतन सैनी,प्रभा गुप्ता,सज्जन सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

Leave feedback about this