पर्यावरण समाचार

एक थैली एक थैला अभियान पर्यावरण सुरक्षा का अभिनव प्रयोग साबित होगा : जगदीश सिंह राणा

एक थैली एक थैला अभियान पर्यावरण सुरक्षा का अभिनव प्रयोग साबित होगा : जगदीश सिंह राणा

अजयमेरू महानगर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए पर्यावरण रक्षा हेतु एक थैली एक थैला अभियान के निर्मित दस हजार थाली , दस हजार थैले एवं पांच हजार गिलास प्रयागराज के लिए रवाना किए। चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संघचालक ने सामग्री की गाड़ी को भगवा पताका दिखाकर रवाना किया ।

अजमेर विभाग के पर्यावरण गतिविधि संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि कुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना को देखते हुए । वहां कचरे के पहाड़ लग जाने की संभावना को देखते हुए । संघ की पर्यावरण गतिविधि ने यह अभियान अपने हाथ में लिया । इस अभियान में अजमेर से जनता के संयोग से स्टील की थाली एवं कपड़े के हस्त निर्मित थैले बनवाए गए । जो अपने आप में स्वरोजगार का अनुपम उदाहरण बना है ।

महाकुंभ में 21 लाख लोगों को आरएसएस देगा एक थाली-एक थैला , इसी योजना निमित अजमेर से भी सामग्री रवाना की गई । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन पर विशेष काम कर रहा है। जिसमें पर्यावरण एवं स्वदेशी के दो विषय भी प्रमुख हैं । इसी कड़ी में महाकुंभ को कचरा मुक्त बनाने की मुहिम छेडी गई है। इसके लिए संघ ने देशभर में एक थाली-एक थैला अभियान शुरू किया ।

प्रयागज को गंदगी मुक्त बनाने के लिए इस अभियान में देश से 21 लाख थाली एवं थैले एकत्रित किए जा रहे हैं । संघ का उद्देश्य है कि 13 जनवरी को महाकुंभ का शुभारंभ होने के पूर्व प्रयागराज में एकत्रित सामग्री पहुंच जाए इसीलिए आज अजमेर से गाड़ी को पूजन के बाद झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन प्रकाश राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम में सेवा भारती एवं विश्व हिंदू परिषद, के साथ पर्यावरण प्रेमी सुनील दत जैन, मनीष ग्वालिनी, राजेंद्र लालवानी, विकास पराशर, जितेंद्र शेखावत ,लेखराज सिंह राठौड़, संदीप गोयल, रामचरण बंसल, अमित जैन, पंडित लोकेंद्र दत्त शर्मा, कमलेंद्र, मोहनलाल खंडेलवाल तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कि नमिता खंडेलवाल, डॉ रेणु गुप्ता, सुनीता खंडेलवाल , व उषा गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video