सामाजिक समरसता गतिविधि हेतु कार्यरत, द्वारा सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह

श्री हनुमान भक्त मण्डल, अजयमेरु इकाई
(सामाजिक समरसता गतिविधि )

श्रीहनुमान भक्त मंडल, अजयमेरु इकाई (सामाजिक समरसता गतिविधि हेतु कार्यरत) द्वारा सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह ।

5 मार्च -श्री हनुमान भक्त मंडल, अजयमेरु इकाई ( समरसता गतिविधि ) द्वारा सामाजिक समरसता को बढ़ाने की दृष्टि से आगामी 10 मार्च 2025 को स्थानीय सूचना केंद्र, अजमेर में सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है ।

इस हेतु कार्यक्रम के संयोजक श्री सुनील दत्त जैन की अध्यक्षता में एक बैठक बुधवार को संघ कार्यालय, डिग्गी चौक, अजमेर में आयोजित की गई ।
सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह अजमेर में सोमवार 10 मार्च 2025 को सायं 05.30 बजे से सूचना केंद्र अजमेर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिभा शास्त्री, उप रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग अजमेर रहेंगी ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री कालीचरण दास खंडेलवाल होंगें।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुनीलदत्त जैन, संयोजक, सकल हिन्दू समाज, अजमेर रहेंगे।

श्री हनुमान भक्त मंडल सामाजिक एकता, प्रेम तथा समाज जागरण हेतु निरंतर सक्रिय है। हमारे समाज के हजारों वर्षों के विकास का संबंध सामाजिक, धार्मिक व प्राकृतिक क्रियाकलापों से रहता आया है। व्यक्ति अपनी प्रतिभाओं का विकास स्वयं विभिन्न क्षेत्रों में करता आया है। ऐसी प्रतिभाएं समाज में बिखरी पड़ीं हैं। हम सब जानते हैं कि अजमेर के आसपास के नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक कलाओं में प्रवीण भाई बहन हैं। जो कभी मंच पर तो कभी मंच के अन्यत्र अपनी कला का प्रदर्शन करते मिलते हैं।

ऐसे कलाकार समाज के हर वर्गों में हैं। सभी वर्गों के कलाकारों का परस्पर मिलन हो, उनका सम्मान हो तथा समाज को भी इसकी जानकारी मिले । इस उद्देश्य से सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह अजमेर में सोमवार 10 मार्च 2025 को सायं 05.30 बजे से सूचना केंद्र अजमेर में आयोजित किया जा रहा है।

बैठक में श्री हनुमान भक्त मण्डल, अजयमेरु इकाई के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक का संचालन विभाग संयोजक श्री रवि गर्ग ने किया ।

(बसंत विजय वर्गीय )
संयोजक
श्री हनुमान भक्त मण्डल
अजयमेरु इकाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *