क्षेत्रीय खेलकूद समारोह 2023- 24
कराटे एवं ताइक्वांडो
आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में क्षेत्र स्तरीय कराटे और ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया|
प्रतियोगिता में राजस्थान क्षेत्र से कुल 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। राजस्थान क्षेत्र के जयपुर, जोधपुर एवं चित्तौड़ प्रान्त की सहभागिता रही|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र जी गर्ग (होटल व्यवसाय) एवं कार्यक्रम अध्यक्षता श्री कमल जी सिंगल, (सचिव-लायंस क्लब ब्यावर सिटी) एवं विशेष अतिथि श्री रमेश चंद्र भराडिया विद्यालय ( प्रबंध समिति अध्यक्ष )एवं स्थानीय सचिव श्री गोविंद राम सेन ,श्री मनोज कुमार टेलर( सह मंत्री विद्या भारती संस्थान अजमेर )
प्रतियोगिता में निर्णायक श्री अतुल जी भाटी (ब्लैक बेल्ट अकैडमी) थे|
प्रधानाचार्य नवीन कुमार सैनी ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया|
प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया शारीरिक शिक्षक शैतान सिंह, नरेंद्र जोशी, ममता शर्मा, कविता शर्मा, अंजू शर्मा का विशेष योगदान रहा|
Leave feedback about this