बांसवाडा वाल्मीकि समाज की 15 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह व स्नेह भोज का कार्यक्रम किया गया। ये प्रतिभायें जिन्होंने 12वी की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक, चित्रकारी,खिलाड़ी,व सामाजिक क्षेत्र में जो कार्य कर रहे है ,उनका सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम पूज्य संत रामप्रकाश जी महाराज, मनफूल सिंह जी की उपस्थिति में 350 संख्या का सहभाग हुआ। व्यसन मुक्त का संकल्प, व प्रतिभाओं कोबागे बढ़ने के अवसरों को लेकर उद्बोधन हुआ।
Leave feedback about this