अखिल भारतीय महिला समन्वय बैठक जयपुर में
जयपुर 28 अक्टूबर। महिला समन्वय की अखिल भारतीय बैठक शनिवार से केशव विद्यापीठ, जामडोली में शुरु होगी।इस दो दिवसीय बैठक में पूरे देश से लगभग 300 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। प्रांत संयोजिका डाॅ मंजू शर्मा ने बताया कि इस बैठक में देशभर में होनेवाले महिला सम्मेलनों के बारे में आगामी योजना बनेगी और होनेवाले सम्मेलनों के आयोजन पर चर्चा होगी।
बैठक में संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैय्या जी जोशी ), सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, भी सम्मिलित होंगे। राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांताक्का, राष्ट्र सेविका समिति की मार्गदर्शिका गीता ताई गुंडे,अखिल भारतीय संयोजिका मिनाक्षी पेशवे भी बेठक में भाग लेंगी । डाॅ शर्मा ने कहा कि अभी तक देश में 93 महिला सम्मेलन संपन्न हुए है, जिसमे लगभग 144000 महिलाओं की संख्या रही है। सामाजिक क्षेत्र मे महिलाओं की सहभागिता बढ़े , समाज परिवर्तन में महिलाओं की भूमिका, कार्य की गुणवत्ता इन विषयों पर भी बैठक में चर्चा होगी। बैठक मे विविध क्षेत्र मे कार्यरत अखिल भारतीय तथा प्रान्त के दायित्ववान कार्यकर्ताओ को आमंत्रित किया है।
Leave feedback about this