गुरु गोरखनाथ छात्रावास का वार्षिक उत्सव
उदयपुर स्थित बदनोर की हवेली, गुरु गोरखनाथ छात्रावास में घुमंतू समाज के अध्यनरत बच्चों का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ उत्सव में बालकों ने सुंदर नृत्य, कविता, मंत्र सहित सुर्य नमस्कार, मंत्र तथा गीत प्रस्तुत किए।
छात्रों द्वारा बनाए पिरामिड व देशभक्ति गीत ने उपस्थित अभिभावक तथा आगंतुक महानुभाव को मंत्र मुक्त कर दिया। विगत एक वर्ष से भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के तत्वाधान में विभिन्न गांव तथा कस्बों के रहने वाले घुमंतू समाज के बच्चे निशुल्क बदनोर की हवेली स्थित परिसर में आवासीय विद्यालय में रह और पढ़ रहे हैं।
प्रारंभ मे प्रांत सह घुमंतू कार्य संयोजक पुष्कर लोहार ने छात्रावास तथा घुमंतू जाति उत्थान न्यास के उद्देश्य और कार्यों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह प्रांत कार्यवाह दीपक शुक्ल ने बताया कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर और अधिकार मिले। घुमंतू समाज के बच्चे पढ़ लिखकर मुख्य धारा में समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सके इसीलिए छात्रावास तथा न्यास कार्य कर रहा है इस अवसर पर मुख्य अथिति गीतांजलि चिकित्सालय के प्रसिद्ध ह्रदय रोग चिकित्सक डॉक्टर संजय गांधी ने छात्रावास के बच्चों में देशभक्ति की भावना तथा उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि विभाग संघ चालक हेमेंद्र श्रीमाली थे।
छात्रावास समिति के अध्यक्ष मगन जोशी तथा उपाध्यक्ष ललित सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन में छात्रावास की सह अधीक्षक चांदनी त्रिवेदी ने किया।




Leave feedback about this