रक्तदान से समाजसेवा भाव का जागरण : स्वांतरंजन
जयपुर 18 फरवरी। भारतीय अभ्युत्थान समिति राजस्थान द्वारा आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर स्थित कार्यालय भारती भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आरएसएस के द्वितीय सरसघंचालक श्रीगुरुजी की जन्मतिथि की पूर्व संध्या पर यह आयोजन किया गया।
संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांतरंजन ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान से समाज की सेवा करने का भाव जागृत होता है। यह समाज अपना है। समाज के सब लोग स्वस्थ रहे और समाज की सेवा करें इस भाव से हमें रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम में संघ के क्षेत्र संघचालक डाॅ रमेश चन्द्र अग्रवाल, प्रांत कार्यवाह गेंदालाल प्रांत प्रचारक बाबुलाल भी उपस्थित रहे। शिविर में 187 यूनिट रक्तदान हुआ



Leave feedback about this