शौर्य जागरण यात्रा से पूर्व विश्व हिंदू परिषद कार्यालय उदयपुर में सम्पन्न प्रेस वार्ता ।
उदयपुर। बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ शनिवार को साइफन चौराहे से यात्रा संयोजक देवेंद्र जावलिया, ललित लोहार, महानगर मंत्री अशोक प्रजापत, मनीष पटेल द्वारा पूजा कर किया गया ।
यात्रा में सबसे आगे मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहने केसरिया साफे पहन दोपहिया वाहनों पर चल रही थी। उनके पीछे प्रभु श्री राम का रथ और उसके पीछे बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता केसरिया ध्वज हाथ में लिए चल रहे थे। यात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए आम सभा स्थल टाउन हॉल पर पहुंची, वहां पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद जी परांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के पश्चात अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो ही गया है। संपूर्ण हिंदू समाज इसकी प्राण प्रतिष्ठा की आतुरता से प्रतीक्षा कर रहा है। बजरंग दल की स्थापना का उद्देश्य आरंभ से ही श्री राम मंदिर ही था जो कि पूर्ण हो रहा है।
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई है जो अपने स्थापना काल से ही देश विरोधी शक्तियों से संघर्षरत है । अनेकों कार्यकर्ताओं के बलिदान हुए हैं, फिर भी राष्ट्र विरोधी शक्तियों से कानून के दायरे में रहकर बजरंग दल के कार्यकर्ता संघर्षरत हैं। मिलिंद जी परांडे ने युवाओं को आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में तन -मन-धन से अपनी आहुति समर्पित करें एवं भारत माता के आह्वान को स्वीकार करें और बजरंग दल के साथ जुड़े। मिलिंद जी परांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में जितने भी मंदिर हैं वह सरकार से मुक्त होने चाहिए। यह कार्य कर्नाटक में हो चुका है अतः हमारी यह मांग है कि सभी मंदिरों को सरकार अपने अधीनता से मुक्त करें। कार्यक्रम में उपस्थित संत सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने सभी सनातनी से आह्वान किया कि सभी जात-पात, ऊंच-नीच के भेदभाव को भूलाकर सामाजिक समरसता को बनाए रखते हुए एक जुट होकर के सनातन हिंदू समाज पर प्रहार करने वाली विधर्मीयो का तिरस्कार करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव सिंह जी सारंगदेवोत ने की। इस अवसर पर
महानगर अध्यक्ष सुखलाल लोहार, उपाध्यक्ष सुशील मुंदडा, श्रद्धा गट्टानी, मंत्री अशोक प्रजापत, सह मंत्री अजीत सिंह, आकाश सोनी, धवल शर्मा, मनीष पटेल, अजय सालवी, अविनाश कुमावत, उदयपुर महानगर प्रचार प्रमुख चंद्र प्रकाश देखावत आदि उपस्थित थे।
Leave feedback about this