समाचार

रक्तदान शिविर सम्पन्न-

रक्तदान शिविर सम्पन्न

बदनोर क्षेत्र के भोजपुरा में सेवा भारती के तत्वावधान रक्षाबन्धन के अवसर पर रविवार को प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ।यह जानकारी देते हुए शिविर संयोजक महावीर सुथार ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सवाईभोज महंत सुरेशदास जी महाराज ने माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शिविर में भोजपुरा,बलेव कलाशपुरा, चैनपुरा, भादसी , बाजुन्दा के रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। पहली बार आयोजित इस शिविर में महिलाओं में भी रक्तदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला।शिविर में रजनीश हॉस्पिटल जयपुर की टीम ने 101 यूनिट रक्त संग्रह किया।

इस अवसर पर सेवा भारती के पोखर गुर्जर,मदन लाल चंदेल,कमल किशोर, रमेश माली ,देवनाथ योगी,सत्यनारायण शर्मा ,विक्रम मेवाड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे।

29वीं बार किया रक्तदान

शिविर में बरसनी के कमल किशोर ने 36 वर्ष की आयु में 29वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि वे हर चौथे माह रक्तदान करते है और जब भी रक्तदान करना होता है तब वे किसी नए स्थान पर रक्तदान शिविर लगाने हेतु प्रेरित करते है । इनका उद्देश्य नये डोनर तैयार करना होता है।कमल किशोर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में रक्तदान को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां रहती है , इस कारण यदि कोई व्यक्ति एक बार रक्तदान कर दे तो उसका संकोच खत्म हो जाता है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video