राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया।
उदयपुर- 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के केशव निकुंज, शिवाजी नगर उदयपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। झंडारोहण न्यास के अध्यक्ष हेमेंद्र श्रीमाली ने किया तथा मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार पामेचा ( मरुधरा ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्त ) रहे। कार्यक्रम में शिवाजी नगर कॉलोनी के स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने पर्याप्त संख्या में भाग लेकर गणतंत्र दिवस को उल्लास पूर्वक मनाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता न्यास के अध्यक्ष हेमेंद्र श्रीमाली ने गणतंत्र दिवस और भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता का सभी को संकल्प दिलाते हुए अपने संविधान के बारे में अवगत करवाते हुए भारतवर्ष द्वारा स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्षों के विषय में अपने विचार व्यक्त किए।
झंडारोहण कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ प्रचारक मनफूलसिंह और सुरेंद्र सिंह सहित अनेक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

Leave feedback about this