भीलवाड़ा समाचार

तेजस्विनी पथ संचलन के स्वागत हेतु उमड़ उठा जनसैलाब

तेजस्विनी पथ संचलन के स्वागत हेतु उमड़ उठा जनसैलाब

राष्ट्र सेविका समिति के स्थापना दिवस विजयादशमी के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा विभाग द्वारा भव्य ‘तेजस्विनी पथ संचलन’ का आयोजन हरिशेवा धाम में किया गया। भीलवाड़ा विभाग कार्यवाहिका मनीषा जी ने बताया कि पथ संचलन के पूर्व दोपहर 3 बजे विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेविका श्रीमती प्रेम देवी खोईवाल, बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति की वायव्य क्षेत्र कार्यवाहिका माननीय प्रमिला दीदी उपस्थित थे। साथ ही मंच पर प्रांत कार्यवाहिका माननीय वंदना जी वजीरानी की सम्मानित उपस्थिति रही। विभाग कार्यवाहिका मनीषा जी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। नीलू जी ने मंच संचालन किया।

माननीय प्रमिला दीदी ने बौद्धिक में समिति का परिचय देते हुए बताया कि समिति की शाखा विशाल वटवृक्ष के समान है, जो सेविकाओं में राष्ट्र के प्रति अखंड सेवा के भाव को मुखर करती है। यह हमें सर्वे भवन्तु सुखिनः का संदेश देती है। हमारी अखंडता का आधार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी संभव है। प्रमिला दीदी ने नेतृत्व के तहत रानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण देकर उपस्थित मातृशक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि एक महिला एक परिवार की देखभाल करते हुए भी नेतृत्व कर सकती है। मातृत्व के तहत मां जीजाबाई और कर्तृत्व के तहत अहल्या बाई होलकर का उदाहरण दिया। दीदी ने सभी सेविकाओं को संदेश देते हुए कहा कि आज हम सभी को कदम से कदम मिलाकर चलना है।

मुख्य शिक्षिका कीर्ति जी सोलंकी द्वारा प्रचल की आज्ञा के बाद 4.15 बजे घोष के साथ पथ संचलन आरंभ हुआ। हरिशेवा धाम से शुरू होकर रोडवेज बस स्टेंड, ज्योतिबा फुले सर्कल, रामद्वारा, माणिक्य नगर चौराहा, भीमगंज थाना, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, आजाद चौक, प्रताप टाकीज से वीर सावरकर चौक होते हुए पुनः हरिशेवा धाम पहुंचा। 6 घोष गण के साथ बाल, तरूणी, गृहिणी और प्रौढ़ वर्ग की कुल 25 वाहिनियों में 3 वर्ष से 80 वर्ष तक की मातृशक्ति जब कदम से कदम मिलाकर चल रही थी, तो ‘संगठन में शक्ति है’ की उक्ति को सार्थक करता ये दृश्य अद्भुत था। नन्ही नन्ही बालिकाओं को इतने लंबे मार्ग पर उत्साह के साथ कदमताल करते देख दर्शक भावविभोर हो गए।

संचलन मार्ग में विभिन्न सामाजिक और व्यावसायिक संस्थाओं और संगठनों और शहरवासियों ने भारत माता के जयघोष और पुष्प वर्षा द्वारा नारी शक्ति का उत्साहवर्धन किया। संचलन में भीलवाड़ा सहित शाहपुरा, आसींद, जहाजपुर, बीगोद, कोटड़ी, बनेड़ा, गुलाबपुरा, करेड़ा, रायपुर, त्रिवेणी, गंगापुर आदि जिले के 25 स्थानों से कुल 735 सेविकाओं ने भाग लिया। अंत में विभाग सह कार्यवाहिका रेखा जी सोनी ने आभार व्यक्त किया। सहकार भारती और लघु उद्योग भारती द्वारा सभी सेविकाओं को अल्पाहार और भोजन के पैकेट वितरित किए गए। प्रांत बौद्धिक प्रमुख सुशीला जी पारीक के साथ सहयोगी कार्यकर्ताओं में नीलू जी, अर्पिता जी, संजना जी, ऋतु जी और पायल जी थे। दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा शक्ति अखाड़ा जैसे कुछ मातृशक्ति संगठनों ने भी संचलन का भव्य स्वागत किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video