ग्राहक पंचायत ने लागत मूल्य लिखने का जनआन्दोलन चलाने का लिया निर्णय
उदयपुर । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित महावीर विधा मंदिर सेक्टर 13 मे संगोष्ठी कार्यक्रम के तहत चित्तौड़ प्रांत मे सामग्री के लागत मूल्य लिखने के लिये केन्द्र सरकार ओर राज्य सरकार के सामने जन आन्दोलन खड़ा करने का निर्णय किया हॆ ।यह बात संगोष्ठी मे मुख्य वक्ता पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने कही । पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी मे राजेन्द्र जेन पर्यावरण प्रमुख ने प्लास्टिक मुक्त एवं पौधारोपण से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया ।
महानगर के मंत्री कर्णसिंह कटारिया ने उपभोक्ता कानून के बारे मे विस्तार से अपनी बात रखी ।इस कार्यक्रम मे महावीर विधा मंदिर के प्रधानाध्यापक विनोद पंड्या ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्राहक पंचायत संगठन के द्वारा दी गयी जानकारी एवं किये जा रहे कार्यों की सराहना की ।अंत मे धन्यवाद की रस्म पंचायत के महानगर अध्यक्ष नारायण पंचोली ने दिया ।कार्यक्रम मे लगभग 150 छात्र -छात्राओं के सात स्टाफगण ने भाग लिया

Leave feedback about this