ग्राहक पंचायत ने मुम्बई रेल प्रतिदिन चलाने के लिये दिया ज्ञापन

ग्राहक पंचायत ने मुम्बई रेल प्रतिदिन चलाने के लिये दिया ज्ञापन

वंदेमातरम रेल के शुभारम्भ अवसर पर रेलवे स्टेशन पर अर्जुनलाल मीणा सांसद उदयपुर एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी कॊ उदयपुर से मुम्बई रेल प्रतिदिन चलाने के लिये अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल के नेतृत्व मॆ ज्ञापन दिया ।

ज्ञापन में उदयपुर से मुम्बई के लिये रेल चलने से विभाग कॊ राजस्व का फायदा तो होगा साथ ही मेवाड़ के अधिकाँश लोग मुबंई एवं इसके आस-पास व्यवसाय करते हे उन्हें गर्मी ,सर्दियों के अवकाश मॆ एवं शादियों ,त्यौहारो मॆ आने एवं जाने पर निजी बस संचालक मनमर्जी किराया लेते हे जिससे ग्राहकों कॊ अधिक राशि देकर अपने स्थान पर पहुँचते हे ।इस पर अंकुश लगेगा ।साथ ही उदयपुर मॆ पर्यटन की द्रष्टि से इस क्षेत्र से जुड़े लोगो कॊ भी फायदा पहुँचेगा एवं समय की बचत भी होगी ।इसके साथ रोगियों के ईलाज कराने मॆ भी मुम्बई जाना आसान रहेगा ।

यह जानकारी पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि जनप्रतिनिधि सांसद मीणा ने एवं सी.पी.जोशी ने रेल मंत्री कॊ अवगत कराते हुए उदयपुर से मुम्बई रेल प्रतिदिन चलाने की माँग कॊ सही बताते हुए मेवाड़वासियों के हित मॆ निर्णय कराने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल कॊ दिया ।

प्रतिनिधिमंडल मॆ मांगीलाल भोई ,हरिशंकर तिवारी ,नारायण पंचोली ,कर्णसिंह कटारिया ,सत्यनारायण प्रजापत ,सूर्यप्रकाश पालीवाल ,नरोत्तम गौड़ आदि शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *