पर्व समाचार

धर्म,नीति और न्याय आधारित थी देवऋषि नारद की पत्रकारिता : हनुमान सिंह राठौड़

धर्म,नीति और न्याय आधारित थी देवऋषि नारद की पत्रकारिता : हनुमान सिंह राठौड़

(विश्व संवाद केंद्र, चित्तौड़ प्रांत, अजमेर चैप्टर की देवरिषि नारद जयंती पर विचार गोष्ठी हुई संपन्न )

देवर्षि नारद की पत्रकारिता धर्म,नीति और न्याय आधारित थी यह विचार प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं विचारक हनुमान सिंह राठौड़ ने शनिवार को स्वामी कॉम्प्लेक्स में विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ प्रांत, अजमेर चैप्टर द्वारा देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष में आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पत्रकार का दायित्व समाज को परिष्कृत करना है देवर्षि लोक कल्याणकारी पत्रकारिता के आदर्श प्रतिमान है, जिससे वर्तमान पत्रकारिता जगत अपनी समस्त चुनौतियों का समाधान प्राप्त कर सकता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अजमेर सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष एवं दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक श्री दीनबंधु चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता एक महत्वपूर्ण कार्य है पत्रकार को निष्पक्ष, निडर व पारदर्शी होना चाहिए । उन्होने स्पष्ट किया कि पत्रकार को जज नहीं बनना चाहिए यह कार्य पाठक पर छोड़ देना चाहिए । उन्होंने अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वर्तमान में पत्रकारिता में कई प्रकार के दबावों का सामना करना पड़ता है उन सभी दबावों को झेलते हुए भी पत्रकारिता जनकल्याणकारी होनी चाहिए।

कार्यक्रम के आरंभ में देवर्षि नारद एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात नारद जयंती समारोह समिति के सचिव श्री निरंजन शर्मा ने पधारे हुए अतिथियों का परिचय कराया एवं मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता का शॉल औढ़ा कर, श्रीफल प्रदान कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में नारद जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष, पत्रकार एवं सुप्रसिद्ध ब्लॉगर श्री एस.पी. मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र उबाना ने किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video