उदयपुर ग्राम विकास समाचार

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विश्व उद्यमिता दिवस के पखवाड़ा कार्यक्रमो के अन्तर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विश्व उद्यमिता दिवस के पखवाड़ा कार्यक्रमो के अन्तर्गत में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर 10 अगस्त। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विश्व उद्यमिता दिवस के पखवाड़ा कार्यक्रमो के अन्तर्गत में आज राजकीय फतेह स्कूल में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम किया गया । जंहा मुख्य वक्ता स्वावलम्बी भारत अभियान के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र दुबे, विशिष्ट अतिथि डॉ सतीश आचार्य क्षेत्रीय संयोजक स्वदेशी जागरण मंच ओर अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने की ।

धर्मेंद्र दुबे ने कहा कि शिक्षा के साथ में कोई न कोई कौशल विकास के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए और पढ़ाई के साथ ही कुछ न कुछ कमाई चालू करनी चाहिए । इसके लिए उन्होंने कई उदाहरण बताएं । उपलब्ध दशा में जो नौकरियां है वह पर्याप्त नहीं है इसके लिए शिक्षा के साथ ही रोजगार की ओर स्वालंबन की ओर बढ़ना होगा ।
विशिष्ट अतिथि सतीश आचार्य ने कहा कि भारत में अब स्टार्टअप बढ़ने लगे हैं ओयो होटल्स का उदाहरण देते हुवे बताया कि किस प्रकार कॉलेज के दो विद्यार्थीयो ने इतनी बड़ी कंपनी खड़ी करी । डॉ सतीश ने ऐसे कई और उदाहरण भी है जिसमें युवा नौकरी के पीछे न भागते हुए नौकरी देने वाले बने हैं ।

कार्यक्रम अध्यक्ष चेतन पानेरी ने उदयपुर के स्थानीय युवा उद्यमियों के परिचय देते हुवे बच्चो को प्रोत्साहित किया और आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक सोहन लाल शर्मा के साथ अन्य गणमान्यजन पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video