भव्य निकलेगी शोभायात्रा, शहर के हर समाज की होगी सहभागिता
कल दिनांक 28 मार्च, गुरुवार को आशापुरा माता मंदिर परिसर में नव संवत्सर समारोह समिति की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई |
समिति के सरंक्षक रविशंकर पारीक ने बताया कि आगामी 08 व 9 अप्रैल को नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत विचार विमर्श हुआ | गत वर्ष की भांति इस बार भी शोभायात्रा का आयोजन भव्य स्वरूप लिए होगा | भारतीय नववर्ष 9 अप्रैल को ब्यावर नगर में शंख ध्वनि के साथ मंगलाचार गुजेंगे |
आगे उन्होने बताया कि इस शोभायात्रा में नगर के सर्वसमाज की सहभागिता लिए सभी समाजों की 50 से अधिक मनोहर झांकिया सम्मिलित होंगी | इसके अलावा नगर के प्रमुख मंदिर भी अपने-मंदिर की झांकी के साथ मंदिर समिति व भक्तगणों के साथ सम्मिलित होंगे | साथ ही ढ़ोल, घोड़ी, बैन्ड, शहनाई, अखाडा प्रदर्शन आदि का समावेश इस शोभायात्रा में रहने वाला है | प्रमुख संतों को साथ लेकर चलने के लिए विशेष संतरथ की रचना की गयी है | समिति को हर समाज का व्यापक सहयोग प्राप्त हो रहा है |
नववर्ष के व्यापक समारोह को व्यवस्थित करने के लिए झांकी समिति, प्रचार समिति, वित्त समिति, जल समिति, प्रशासनिक समिति, दीपदान कार्यक्रम समिति प्रकार की कई उपसमितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ दी गयी हैं |
बाजार मार्ग और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर आकर्षक विद्युत सज्जा हो और 15 फुट ऊंचाई के आकर्षक स्वागत द्वार शुभकामना संदेश लिखे हुए हों, इसके लिए सभी व्यावसायिक संगठनों से चर्चा की जा रही है | नगर के कई सामाजिक संगठन भी अपने-अपने संगठन की मूल अवधारणा पर एक-एक झांकी लेकर अपने सदस्यों के साथ सम्मिलित हो, ऐसा आग्रह किया जा रहा है | इस संबंध में कई संगठनों की सहमति प्राप्त भी हो चुकी है |
इस शोभायात्रा में नगरवासियों के अलावा आस-पास के ग्रामवासी भी अपने-अपने गाँव की झांकी लेकर ग्रामवासियों सहित सम्मिलित होंगे |
दूसरे चरण में दीपदान समिति द्वारा 08 अप्रैल को आयोजित होने वाले दीपदान कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी | समिति सदस्यों ने तालाब की पाल, दीपदान विसर्जन स्थल, आगमन प्रस्थान की सीढ़ियों का पुनः अवलोकन किया | पार्षद त्रिलोक शर्मा ने जल-कुंभी को लेकर नगर परिषद द्वारा की गयी सकारात्मक कार्यवाही से अवगत कराया और जल कुंभी शीघ्र ही कार्यक्रम से पूर्व पूर्णरुपेण निकल जाएगी, ऐसा आश्वस्त किया | पाल की मरम्मत, स्वच्छता व विद्युत संबंधी ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए | आगे उन्होने अवगत कराया कि इस आयोजन को लेकर सभापति नरेश जी कनोजिया पूर्णरूपेण सक्रिय और तत्पर हैं | और हजारों की संख्या में उपस्थित होने वाले नगरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके मार्गदर्शन में ही कार्य संपादित करवाया जा रहा है |
इस बैठक में नितेश जी गोयल, पृथ्वी सिंह, कमल जिंदल, बहादुर सिंह, सतबीर सिंह, विनोद धीमान, आलोक उपाध्याय, डॉ क्षमाशील, सूरज चौहान, अरुण लखन, विष्णु बंसल, जयसिंह सुहावा, बनवारी लाल पारीक, गणपत बालोटिया, संजय घीया, अतुल बंसल, दिलीप बाबेल, आनंद बंसल, पवन जैन उपस्थित हुए |




Leave feedback about this