विश्व संवाद केंद्र कार्यालय पर ध्वजारोहण
विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ प्रांत कार्यालय उदयपुर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विश्व संवाद केंद्र समिति के सचिव प्रवीण कोटिया ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में विश्व संवाद केंद्र समिति के अध्यक्ष कमल प्रकाश रोहिल्ला ने ध्वजारोहण किया।
उन्होंने कहा कि भारत के गणतांत्रिक इतिहास में गुजरे 75 वर्ष बेहद उपलब्धियों से भरे है। युवाओँ को भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ने की जरूरत है, पढ़कर वह उसके जीवन मूल्यों को आत्मसात करे। युवा 3-4 घंटे सोशल मीडिया पर बिताते है, उन्हें चाहिए कि वह इस समय का उपयोग संविधान के विभिन्न अनुच्छेदो को समझने और समझाने में लगाए। आधुनिक इकोनाॅमी का अध्ययन कर स्टार्ट अप्स का ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र निर्माण में उपयोग करें।

Leave feedback about this