विश्व हिंदू परिषद के अंतर्गत शर्मा छात्रावास के अशोक सिंघल भवन का शिलान्यास कार्यक्रम प्रारम्भ
उदयपुर- विश्व हिंदू परिषद चितौड़ प्रांत कार्यालय बीएन कॉलेज के सामने सुभाष नगर में श्री विश्व हिंदू परिषद के अंतर्गत शर्मा छात्रावास के अशोक सिंघल भवन का शिलान्यास कार्यक्रम पूज्य संत महामंडलेश्वर हंसा राम जी महाराज के पावन सानिध्य में आरंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में असम के राज्यपाल महामहिम श्रीमान गुलाब चंद्र जी कटारिया, श्रीमान अरविंद जी सिंगल, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी, केंद्रीय महामंत्री श्री बजरंग लाल जी बागड़ा एवं संघ के क्षेत्रीय प्रचारक श्री निंबाराम जी भाई साहब आदि के कर कमल द्वारा शिलान्यास संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री आलोक कुमार जी ने अपने उद्बोधन में कहा की श्री अशोक सिंघल भवन को समाज में एक सेवा कार्य के रूप में स्थापित किया जाएगा जिसमें एक मंदिर, बजरंग दल की आधुनिक व्यायाम शाला, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति के सत्संग वह शक्ति साधना केंद्र स्थापित किये जाएगे जिसमें सर्व हिंदू समाज का विभिन्न आयामों के रूप में एक सशक्त शक्तिशाली संस्कारवान सेवाभावी समाज का निर्माण किया जाएगा इस अवसर पर उन्होंने श्री अशोक जी सिंघल के विश्व हिंदू परिषद एवं श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में उनके त्याग तप और तपस्या को याद करते हुए इस भवन को उन्हें समर्पित किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में गरिमाएं उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजारामजी प्रांत संगठन मंत्री धनराज जी प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह जी नागदा प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जी राव चित्तौड़ प्रांत के मंत्री कौशल जी गोंड सह मंत्री सुंदरलाल जी कटारिया ने श्री अशोक सिंघल भवन की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की।



Leave feedback about this