समाचार

अखंड भारत संकल्प दिवस पर हुआ भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन

निंम्बाहेड़ा में अखंड भारत संकल्प दिवस पर हुआ भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन

“हजारों लोगों ने भारत माता की महाआरती कर लिया अखंड भारत का संकल्प”
“भारत विश्व की तिजोरी, इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी” – दिनेश भट्ट
“जब-जब हिंदू घटा है तब तब देश बता है” -मानवेन्द्र सिंह चौहान
Aaaa

जब कोई व्यक्ति घर बनाता है तो उस घर में सबसे सुरक्षित स्थान पर अपनी तिजोरी बनाता है और ऐसी ही तिजोरी हमारा भारतवर्ष है जिसका शीश हिमालय पर्वत है तो हिंद महासागर इसके चरण पखारता है। यह विचार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अखंड भारत संकल्प दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस शनिवार को व्यवसायी रूपेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग सह कार्यवाह दिनेश भट्ट ने एक वाटिका में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमें जो आजादी मिली है वह संपूर्ण स्वतंत्रता नहीं है हमें हमारा संपूर्ण स्वतंत्र भारत चाहिए और इस संपूर्ण भारत के लिए हमें सदैव प्रयत्न करते रहना होगा, हमें हमारे सांस्कृतिक वैभव और सांस्कृतिक परंपराओं का निर्वहन करना होगा और सामूहिक रूप से इस बात के लिए संकल्पित होना होगा कि अखंड भारत का जो स्वप्न देख रहे हैं इसे पूरा करने में हम अपना योगदान किस प्रकार दे सकते हैं, हम देख रहे है कि असम्भव से लगने वाले कार्य जैसे अयोध्या में भव्य राम मंदिर व कश्मीर से धारा 370 व 35 ए भी हटी है तो लगता है कि धीरे-धीरे भारत अपने वैभव की और बढ़ रहा है, आज संपूर्ण विश्व आज भारत की ओर उम्मीद की नजरो से देख रहा है हमें अपने सांस्कृतिक वैभव को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। इस दौरान संत आशीर्वचन के रूप में बोलते हुए संत राधेश्याम सुखवाल ने कहा कि संस्कारों की नींव परिवार से पड़ती है हमें अपने परिवार में सांस्कृतिक वातावरण निर्मित करना होगा अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए अगली पीढ़ी तक संस्कारों को पहुंचाने का काम करना पड़ेगा, अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समसामयिक वातावरण में चल रहे भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाने वाले कारणों से परिवार को और अपनी आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने की जिम्मेदारी उठानी होगी। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि जब-जब हिंदू घाटा है तब तब देश बटा है लेकिन आज इस कार्यक्रम में मातृशक्ति की उपस्थिति इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि आज समग्र हिंदू अपने सांस्कृतिक वैभव और चेतना के प्रति जागृत हो चुका है, अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति के मन में एक भावना उत्पन्न हो चुकी है आने वाले समय में अखंड हिंदू राष्ट्र की निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास होगा। इस दौरान मंच पर जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद नरेंद्र धूत, जिला मंत्री भरत पालीवाल, जिला उपाध्यक्षा भगवती देवी शर्मा ने मंच साझा किया। आरम्भ में विएचपी की विधि अनुसार तीन बार औम की ध्वनी उपरांत मां भारती व भगवान श्री राम के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

मातृशक्ति ने दी गरिमामय में उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और नगर के प्रबुद्ध जनों के साथ मातृशक्ति ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर अखंड भारत संकल्प दिवस के इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति और बहनों ने उपस्थित रहकर संपूर्ण कार्यक्रम में अखंड भारत दिवस के संकल्प इसके उद्देश्य के बारे में पाथेय का लाभ लिया, संपूर्ण कार्यक्रम में लगभग 3500 से अधिक लोगों ने सहभागिता करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। दो घण्टे तक चले आयोजन में अंत तक भी लोगो का पाण्डाल में आना जारी रहा। जिस पर आयोजकों को अतिरिक्त बैठक व्यवस्था करनी पडी वहीं मंचासीन संत ने अपने उद्बोधन में भी इस बात का विशेष रूप् से उल्लेख करते हुऐ कहा कि ऐसे आयोजन में पहली बार देखने को मिल रहा है कि जहां बैठक व्यवस्थाऐ बढाने के बाद भी महिला पूरूष खडे होकर भी पाथेय का लाभ ले रहे हे यह सनातन संस्कृतिक के लिये सकारात्मक संदेश है।

नगर के बाद अब दो दिन ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे कार्यक्रम

अखंड भारत संकल्प दिवस को विश्व हिंदू परिषद द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम की कार्य योजना के तहत मनाया जा रहा है जिसके प्रथम चरण में नगर का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां हजारों लोगों ने भारत माता की महाआरती कर अखंड भारत का संकल्प लिया वहीं अब आगामी दो दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में अखंड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके तहत सामूहिक पाठ और प्रखण्ड स्थल पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित होंगे इसकी तैयारी की जा रही है।

महाआरती के साथ ही कार्यक्रम की पूर्णाहुति

अखंड भारत संकल्प दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम के अतं में भारतमाता की महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें परिसर में मौजूद सभी व्यक्तियों ने माता बहनों ने दीपक हाथों में लेकर भारत माता की आरती की वहीं कई लोगो के पास दीपक नही होेने पर उन्होने अपने मोबाईल की लाईट लगाकर आरती का लाभ लिया। महाआरती के पश्चात पूरा क्षेत्र पाण्डाल जय श्री राम और भारत माता की जय के उद्घोश से गूंजायमान हो गया। साथ ही सभी ने समवेत स्वर में अखंड भारत के संकल्प को साकार करने का और भारतीय संस्कृति की रक्षा का प्रण लिया। कार्यक्रम के अंत में व्यवसायी रूपेश अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन जिला मन्त्री भरत पालीवाल ने किया, वहीं कार्यक्रम के दौरान ही सुन्दर सिंह बक्षी, रेखा रानी तिवारी, डॉ मुकुन्द भट्ट ने ओजस्वी काव्यपाठ किया।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

वीएचपी नगर मन्त्री निर्मल पण्डीत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान यहां आगंतुक अतिथियों ने मंच साझा किया वहीं विएचपी जिला संगठन मन्त्री प्रशान्त गोस्वामी, जिला प्रचार प्रमुख दिलीप बक्षी, जिला सेवा प्रमुख सुरेश कुदाल, नगर अध्यक्ष प्रेम सिंह झाला, उपाध्यक्ष विजय आगार, नगर संयोजक दिनेश माली, नगर समरसता प्रमुख दीपक अग्रवाल, प्रखण्ड सहमन्त्री प्रदीप लखारा, दीपक साहू, दीपक प्रजापत, सूरजमल बक्षी, राजेश जैन, योगेश वैष्णव, आशीष महेश्वरी, रमेश प्रजापत, कुन्दन प्रजापत, भुपेन्द्र कुमावत, मदन प्रजापत सहित संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा के नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष गब्बर सिंह अहिर, ललीत शारदा, नगर महामन्त्री देवकरन समदानी, रोशन राठोड, कपील चौधरी, आशीष टांक, आदी भी मौजुद रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video