Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार एनएसएस द्वारा दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम का भव्य आयोजन
समाचार

एनएसएस द्वारा दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम का भव्य आयोजन

एनएसएस द्वारा दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम का भव्य आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में आज महिला अभियान्त्रिकी महाविद्यालय अजमेर में ‘दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सेवा और नेतृत्व के गुणों को प्रोत्साहित करना था। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनुराग सक्सेना, निदेशक, प्रताप गौरव केंद्र, उदयपुर ने अपने प्रेरणादायक व्याख्यान से छात्राओ और स्वयंसेविकाओं को महाराणा प्रताप के जीवन से परिचित कराया।

श्री सक्सेना ने महाराणा प्रताप के संघर्षमय जीवन, उनके देशप्रेम, साहस और स्वाभिमान की गौरवगाथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने महाराणा प्रताप की वीरता, मेवाड़ की स्वतंत्रता के प्रति उनके अटूट समर्पण और बलिदान के महत्त्व को छात्राओ के सामने रखा। उनके अनुसार, महाराणा प्रताप का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है, और छात्रों को उनसे अनुकरणीय गुण सीखने चाहिए। उनका व्याख्यान छात्रों के लिए एक नई दृष्टि और प्रेरणा का स्रोत बना, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रकृति त्रिवेदी ने की। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने छात्राओ को NSS के आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं, आप’ की महत्ता समझाई और सेवा भाव को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। प्रो. त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्राओ को समाज सेवा के माध्यम से नेतृत्व और सामाजिक दायित्वों का अनुभव कराने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और उसे निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के संयोजक श्री अमरजीत पूनिया ने सभी अतिथियों और उपस्थित छात्राओ का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओ को न केवल महाराणा प्रताप के जीवन से अवगत कराना था, बल्कि उनमें सेवा और नेतृत्व के गुणों को विकसित करना भी था।

Exit mobile version