Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार वयं भावी तेजस्वी राष्ट्रस्य धन्या: जन्न्यो भवेेेमेेती देहृयाशीषम -अलका ईनामदार
समाचार

वयं भावी तेजस्वी राष्ट्रस्य धन्या: जन्न्यो भवेेेमेेती देहृयाशीषम -अलका ईनामदार

वयं भावी तेजस्वी राष्ट्रस्य धन्या: जन्न्यो भवेेेमेेती देहृयाशीषम -अलका ईनामदार

राष्ट्र सेविका समिति अजयमेरू विभाग किशनगढ़ में प्रबुद्ध महिला संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका अलका ईनामदार ने कहा कि तेजस्वी राष्ट्र निर्माण में महिलाएं सदैव अग्रसर रही है।

शाखा पद्धति से भारतीय संस्कृति का गहरा संबंध रहा है । स्त्री राष्ट्र की आधार शक्ति है, महिलाओं का व्यक्तित्व विकास और राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करना ही समिति का उद्देश्य है । समिति का विस्तृत परिचय, कार्य विस्तार से अवगत कराते हुए सर्वस्पशी- सर्वव्यापी कार्य करते हुए सज्जन शक्ति का सृजन सेविकाओं द्वारा निरंतर किया जा रहा है। संगोष्ठी में क्षेत्र संपर्क प्रमुख माननीय लीलामणि गुप्ता विभाग कार्यवाहिका मंजू लालवानी, सह- विभाग कार्यवाहिका रितु परिहार पुष्पा खंडेलवाल सुनीता शर्मा, कोमल , डाॅ प्रतिमा एवं समाज की प्रबुद्ध मातृशक्ति उपस्थिति रही।

Exit mobile version