Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार “भारत याने तेजरत देश, इसे और तेजस्वी बनाने में हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में मिलकर साधना करनी है”: सीता गायत्री
समाचार

“भारत याने तेजरत देश, इसे और तेजस्वी बनाने में हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में मिलकर साधना करनी है”: सीता गायत्री

“भारत याने तेजरत देश, इसे और तेजस्वी बनाने में हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में मिलकर साधना करनी है”: सीता गायत्री

राष्ट्र सेविका समिति कीअखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधियों की अर्धवार्षिक बैठक 12 जुलाई 2024 को वंदनीया प्रमुख संचालिका मा. शांताकुमारी जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर रेशिम बाग, स्मृति मंदिर, नागपुर में प्रारंभ हुई।

बैठक में 35 प्रांतों से 400 प्रतिनिधि सहभागी हुए हैं। उद्घाटन सत्र में प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री अन्नदानम् ने अपनी बात रखते हुए समिती कार्य की प्रगति और सामाजिक स्थिति की भी समीक्षा की। देशभर में विभिन्न स्थानों पर लगे समिति के वर्गों में लगभग 6000 सेविकाओनें प्रशिक्षण लिया। द्वितीय सत्र में इसकी समीक्षा की गयी तथा कार्य के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर भी विचार किया गया।

13 और 14 जुलाई को हुए सत्रों मे देवी अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी कार्य योजना पर भी चर्चा की गई। ”राष्ट्र सर्वोपरि” विषय पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

Exit mobile version