समाचार

432 वे रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ

राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कोटडा। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयन्ति के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के अंर्तगत 432 वे रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ कोटडा में किया गया जिसमे स्वरोजगार प्रशिक्षण के साथ साथ स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन किया जायेगा।

आत्मनिर्भर भारत के अखिल भारतीय प्रमुख बिंदेश्वरजी साहू,परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीशलालजीकुलमी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेशजी मूनडा, ग्रामविकास प्रमुख डॉ राधिकाजी लड्ढा,रोजगार सृजन केंद्र कोटडा के प्रमुख अभयजी गायकवाड़, विधायक बाबूलालजी खराड़ी,जिलाध्यक्ष देवीलालजी तराल,प्रदेश छात्रावास प्रमुख शंकरलालजी पटेल,विभाग संगठन मंत्री हररतनजीडामोर,प्रधान सुगनादेवी खैर,मंत्री नरेशजी खैर,जनजाति सुरक्षा आयाम के सदस्य हिम्मतलालजी तावड़,जिला मंत्री सुरेशजी खैर,मंडल अध्यक्ष निर्मलजी गरासिया,पूर्व प्रधान मुरारीलालजी बुम्बरीया, प्रधानाचार्य खुमाणसिंहजी गरासिया एवम समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आत्मनिर्भर भारत के प्रमुख बिंदेश्वरजीद्वारा पूजा अर्चना कर रोजगार सृजन केंद्र कोटडा शुभारंभ किया गया एवम आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उत्पन्न करने के बारे मे बताया।डॉ राधिका लड्ढा ने बाबा साहेब के जीवन परिचय दिया एवम भारत की आजादी तथा भारतीय संविधान अतुलनीय योगदान के बारे बताया। अंत मे विधायक बाबूलाल खराड़ी द्वारा आभार एवम धन्यवाद प्रदान किया गया एवम इस केंद्र के शुभारंभ के तहत स्वउत्पादित साबुन बनाकर प्रदर्शिनी की गई।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video