“भारतीय सिन्धु सभा, महानगर अजमेर”
‘पक्षी बचाओ, पानी पिलाओ अभियान से जुड़े हर परिवार’- कवंलप्रकाश किशनानी
झूुलेलाल मन्दिर नाका मदार में तृतीय सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ
युवा पीढी को भाषा व संस्कारों से लाभांवित कर रहै हैं ये शिविर
अजमेर 17 मई – सिन्धी भाषा ज्ञान के साथ संस्कारों का केन्द्र है भारतीय सिन्धु सभा द्वारा लगाये जा रहे शिविर से युवा पीढी भाषा व संस्कारों से लाभांवित होगी। स्वामी हृदयाराम जी के आर्शीवाद से हमें प्रेरणा मिली कि हर परिवार को ऐसी भीषण गर्मी मे पक्षी बचाओ व परिण्डे लगाकर पानी पिलाओ अभियान से जुडकर सेवा करनी है और गाय माता की भी सेवा करनी है। ऐसे विचार सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने भारतीय सिन्धु सभा, मदार की ओर से झूलेलाल मन्दिर, नाका मदार में तृतीय सिन्धी बाल संस्कार शिविर के शुभारंभ के अवसर पर कहे। उन्होने कहा कि यह बाल संस्कार शिविर जिसमें विद्यार्थियों को बाल्यकाल से जोडा गया है निश्चित रूप से पढाई अलग अलग माध्यम से हो रही है परन्तु ऐसे आयोजन सफल होते हैं।
सुधार सभा के अध्यक्ष दयाल शेवाणी ने कहा कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के साथ स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के पूरा सहयोग दिया जायेगा और ऐसे शिविर निरंतर चलते रहें और उपस्थित शिक्षकों के सहयोग की प्रशंसा की।सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि ऐसे 15 दिवसीय शिविरों का आयोजन सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सहयोग से देश भर में विद्यालयों व धार्मिक स्थलों पर आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें 5 से 15 साल के विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।
शिविर में दीदी भारती रामचंदाणी, धनवंति जेठाणी, हर्षा, कमला देवी, कुंती तोलवाणी व दुर्गा कललाणी ने शिक्षण व योगाभ्यास करवाया। स्वागत भाषण विनोद आसनानी व आभार उमेश तोलाणी ने प्रकट किया। मंच संचालन दीदी पुष्पा साधवाणी ने किया । नरेश लालवाणी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिये जायेगें। इस अवसर पर विद्यार्थियों को परिण्डे वितरित किये गये।

कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल, भारत माता व सिन्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया व कार्यक्रम की शुरूआत बच्चियों द्वारा तैयार दीपक से आरती करवाई। समारोह में नाका मदार सिंधी पंचायत के अध्यक्ष गोविन्द छतवाणी, के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर में संगीत व मंचीय विधा का शिक्षण
प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर में चल रहे प्रथम शिविर के संयोजक हशू आसवाणी व पुरूषोतम जगवाणी ने बताया कि आज विद्यार्थियों को मंचीय कार्यक्रम, संगीत की शिक्षा व गीतो के साथ भजन का अभ्यास करवाया गया। सभी का स्वागत पुरूषोतम जगवाणी व किशन केवलाणी ने किया।
स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में शुभारंभ होगा चौथा शिविर, गुरूवार 18 मई को
शिविर प्रभारी रूकमणी वतवाणी व नरेन्द्र सोनी ने बताया कि आशा गंज, गुरूनानक काॅलोनी, सिन्धुवाडी व आस पास क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिये चैथा सिन्धी बाल संस्कार शिविर 18 मई सुबह 8 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। शिविर का शुभारंभ ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन व आदर्श सिन्धी पंचायत के सचिव महेश ईसराणी, समाजसेवी रमेश एच.लालवाणी करेगें
Leave feedback about this