उदयपुर समाचार

गरबा मण्डलों में नहीं चलेंगे फिल्मी फूहड़ गाने, इवेंट कंपनियां नहीं कराएं गरबा

गरबा मण्डलों में नहीं चलेंगे फिल्मी फूहड़ गाने

मेवाड़ जनशक्ति दल का भी प्रदर्शन, इवेंट कंपनियां नहीं कराएं गरबा

उदयपुर के 200 से ज्यादा गरबा मंडलों की बैठक संपन्न

उदयपुर -गरबा एवं गणपति महोत्सव समारोह समिति द्वारा उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रों के 200 से ज्यादा गरबा मंडलों के प्रमुखों की बैठक सोमवार को महाकालेश्वर महादेव मन्दिर में सम्पन्न हुई। समिति के संयोजक कुन्दन चौहान व सह संयोजक सतीश शर्मा ने बताया कि बैठक में आगामी 15 अक्टूम्बर से शहर के विभिन्न कॉलोनियों में आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव की चर्चा की गई।

सभी गरबा मंडलों एवं आयोजको द्वारा गरबा आयोजनों के नियम तय किये गए कि गरबा आयोजनों में फिल्मी एवम फूहड़ गाने नही चलाएंगे और गरबा में असामाजिक तत्वों एवम विधर्मियो को प्रवेश नही देंगे।

-मेवाड़ जनशक्ति दल का प्रदर्शन, इवेंट कंपनियां नहीं कराएं गरबा

उदयपुर मेवाड़ जनशक्ति दल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। दल ने ज्ञापन देते हुए नवरात्रि में शहर में होने वाले इवेंट कंपनियों के गरबा कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की। दल के सदस्यों ने चर्चा में कलेक्टर को बताया कि शहर में कई जगह पर इवेंट कंपनियां 2 से 5 दिनों के गरबे करवाती हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

बैठक में महंत रास बिहारी शरण शास्त्री, महंत इंद्र देव दास महाराज, हिन्दू जागरण मंच चित्तौड़ प्रांत संयोजक रविकांत त्रिपाठी, धर्मोत्सव समिति प्रमुख दिनेश मकवाना, भाजपा अंबेडकर मंडल अध्यक्ष राजेश वैष्णव, हिन्दू जागरण मंच से दीक्षा भार्गव, पार्षद धीरज ओड, पार्षद मदन दवे सहित कई प्रमुख मौजूद रहे। बैठक में जगदीश चौक, घंटाघर सज्जन नगर, पहाड़ा, आयड़, बेदला, लखावली, अम्बावगढ़, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, बडगांव, गणेशघाटी, रामपुरा आदि कई जगहों से प्रमुखो के साथ ही विभिन्न गणपति, गरबा मंडलो संगठनों एवं समाजों के प्रमुख उपस्थित थे

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video