“अद्भुत गौरव के क्षण ! भारत गीत नया गाता है।”
राष्ट्र सेविका समिति की चितौड़ प्रांत कार्यवाहिका वंदना वजीरानी ने सभी देशवासियों को व इसरो के वैज्ञानिकों को बहुत- बहुत बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि आज देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए गौरव व आनंद का दिन है , जो आज भारत के सामर्थ्यवान वैज्ञानिकों के कारण संभव हुआ है। भारत अब अपने सामर्थ्य से इतिहास रचने की श्रृंखला प्रारंभ कर चुका जो अनवरत चलती रहेगी। हम सब मां भारती के मुकुट में इसी तरह नित नए रत्न सजाते रहेंगें।
Leave feedback about this