भारतीय नववर्ष : चारों दिशाओं में गूंजेगा शंखनाद
-20 स्थानों पर युवाओं की बैठक, कलश के लिए मातृशक्ति में उत्साह
उदयपुर, 23 मार्च। भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 9 अप्रैल को उदयपुर में वृहद स्तर पर मनाया जाएगा। घर-घर प्रातः वेला में पूजा-अर्चना होगी। गोधूलि वेला में दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में कलश यात्रा, शोभायात्रा व धर्मसभा की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं।
समिति के संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि शहर सहित समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी नववर्ष को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। नियमित रूप से बैठकें हो रही हैं, जिसमें सर्व समाज से महिलाएं-पुरुष-युवा शामिल होकर विभिन्न व्यवस्थाओं का दायित्व आगे बढ़कर ले रहे हैं।
व्यवस्थाओं की दृष्टि से उदयपुर को 9 भागों व 72 बस्तियाँ में बांटा गया है। इन सभी क्षेत्रों में नववर्ष के पत्रक वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इसी तरह, कलश यात्रा के कूपन का भी वितरण शुरू कर दिया गया है। कलश यात्रा के प्रति भी मातृशक्ति में उत्साह नजर आ रहा है। 20 स्थानों पर युवा आयाम की बैठक हुई जिनमें युवा का उत्साह बना रहा।
Leave feedback about this