Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार दौसा में सेवा भारती के सेवाधाम छात्रावास का शिलान्यास
समाचार सेवा

दौसा में सेवा भारती के सेवाधाम छात्रावास का शिलान्यास

दौसा में सेवा भारती के सेवाधाम छात्रावास का शिलान्यास

दौसा, 22 फरवरी। सेवा भारती द्वारा दौसा के मंडी रोड स्थित संगम विहार कॉलोनी में जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं के शैक्षिक उन्नयन के लिए छात्रावास बनाया जाएगा। सेवा धाम के नाम से बनने वाले छात्रावास का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम गुरुवार को सम्पन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल व पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा रहे। अतिथियों ने मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया व नींव रखी।

शिलान्यास पट्टी का अनावरण के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक ने कहा सनातन धर्म में मानव सेवा को सर्वोच्च बताया गया है। क्योंकि श्मशान में जाकर कोई किसी से कुछ मांगता नहीं है, यदि किसी के पास देने के लिए कुछ है तो ही मांगा जाता है और समाज के जरूरतमंद बन्धुओं की सेवा के लिए बिना मांगे भी देने का स्वभाव हम सभी का होना चाहिए। उन्होंने कहा जब तक समाज का जरूरतमंद तबका सेवित होकर अन्य समाज बंधुओ के समक्ष नहीं हो जाता, हमें सेवा कार्य अनवरत जारी रखने होंगे।

कार्यक्रम के दौरान छात्रावास के लिए भूमि दान करने वाले सुरेश बोहरा व धर्मपत्नी कैलाशी देवी तथा अन्य दानदाताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान श्रीराम मंदिर के संत अमरदास, संत रामदास, प्रांत संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद, विभाग प्रचारक मुकेश कुमार, विभाग कार्यवाह गिरिराज प्रसाद, जिला संघचालक भगवान सहाय सैनी, जिला प्रचारक विमल कुमार, सेवा भारती के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य कैलाश गोठड़ा, जिलाध्यक्ष अजय बटवाल, सेवा भारती स्थानीय समिति के मोहनलाल शर्मा, केदार प्रसाद, ममता खंडेलवाल, मोहनदास गुप्ता, रामनिवास शर्मा, परमानंद शर्मा, वृद्धिचंद महावर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version