नवसंवत्सर समारोह समिति, अजमेर द्वारा भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिनांक 8 अप्रैल 2024 को नई चौपाटी अजमेर पर आयोजित विक्रम मेले में प्रचार विभाग, अजमेर महानगर द्वारा साहित्य बिक्री केंद्र की स्टाल लगाकर साहित्य बिक्री की गई। मेले में पधारे हुए जनसमूह द्वारा साहित्य बिक्री हेतु बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी गई। मंगल भवन, अमंगलकारी पुस्तक एवं अन्य सद साहित्य की उत्साह जनक बिक्री हुई। इस बिक्री केंद्र पर श्री प्रदीप शर्मा, महानगर प्रचार प्रमुख, श्री घनश्याम जी नगर तीन प्रचार प्रमुख एवं श्री भूपेंद्र जी उबाना विभाग प्रचारक प्रमुख द्वारा अपनी सेवाएं दी गई ।

Leave feedback about this