“हुतात्मा हेमू कालाणी देश के लिए युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत, उनके बलिदान दिवस पर हों विभिन्न कार्यक्रम”

“हुतात्मा हेमू कालाणी देश के लिए युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत , उनके बलिदान दिवस पर हों विभिन्न कार्यक्रम”

” तरुण विद्यार्थीयों व महिलाओं की सिंधु सभा में हो सक्रिय सहभागिता”

भारतीय सिंधु सभा अजयमेरू महानगर की बैठक महानगर इकाई के नए कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम, अभ्यासवर्ग की उपयोगिता, आवश्यकता व महत्व पर चर्चा की गई ।

कोर टीम से बातचीत करते हुए सिन्धु सभा के क्षेत्र सम्पर्क अधिकारी मनोजकुमार ने कहा कि उच्च कक्षा के तरूण विद्यार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया व महिला सदस्यों की निर्णय में सहभागिता प्रारम्भ हो।
साथ ही उन्होंने कहा अजयमेरू की ईकाई नवाचार करते हुए प्रदेश की आदर्श ईकाई बन सकती है।
क्षेत्र प्रचार प्रमुख ने इस अवसर पर देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम करने का आह्वान किया ।


बैठक में पिछले दिनों सम्पन्न सिऩ्धी भाषा कक्षाओं एवं लोकमत परिष्कार, दीपावली स्नेह मिलन आदि कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने रखी।

भारतीय सिंधु सभा अजयमेरू महानगर की बैठक मे मोहन कोटवानी , महेश टेकचन्दानी, नरेन्द्र सोनी , पुरुषोत्तम जगवानी, किशन केवलानी , भगवान पुरसवानी व बाल संस्कार केन्द्र सहयोगी संदीप ने भाग लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *