CAA के अंतर्गत मिलने लगी नागरिकता, माँ-बच्चों के चेहरे पर रौनक !
15 मई का दिन ऐतिहासिक और मानवता के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाला है। इस दिन CAA के अंतर्गत सबसे पहले 14 लोगों को गृह मंत्रालय द्वारा नागरिकता प्रमाण पत्र दिये गये है। इन्होंने पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किये थे।
भारत सरकार ने 11 मार्च 2024 को CAA लागू होने का नोटिफिकेशन निकाला था।
दशकों की प्रतीक्षा के पश्चात नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में मजहबी कट्टरता से प्रताड़ित होकर भारत में शरणागत हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं ईसाई अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता मिलनी शुरु हो गई है।
तुष्टीकरण की नीतियों की छाया से बाहर निकलकर देश में मानवतावादी एवं न्याय करने वाली नीतियां लागू करने के लिए सरकार का अभिनन्दन।

Leave feedback about this