विजयदशमी पर निकला भीलवाड़ा महानगर का संचलन
भीलवाड़ा , 24 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा महानगर द्वारा विजयदशमी पर्व पर महानगर का संचलन निकल गया ।संघ के पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवक घोष के मधुर वादन पर कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन में पूर्ण उत्साह के साथ चल रहे थे ।इस संचलन में नगर के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
संघ के महानगर संघचालक कैलाश खोईवाल ने बताया कि अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व पर महानगर का संचलन आयोजित किया गया ।यह संचलन चित्रकूट धाम से प्रातः 10.00 बजे प्रारंभ होकर बालिका विद्यालय ,गुरुद्वारा, हेमू कॉलोनी चौराहा ,भीलवाड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ,भीमगंज थाना ,हिंदू महासभा कार्यालय ,बड़ा मंदिर ,बद्रीनाथ मंदिर ,शहीद चौक ,झलकारी देवी चौराहा माली समाज नोहरा,रामस्नेही चिकित्सालय ,ज्योतिबा फुले चौराहा, राम द्वारा ,माणिक्य नगर चौराहा ,आयुर्वेद चिकित्सालय ,सिंगल अस्पताल ,गोल प्याऊ चौराहा ,सरकारी दरवाजा ,अंबेडकर सर्किल ,बाजार नंबर दो ,मुख्य डाकघर होकर चित्रकूट धाम पर पूर्ण हुआ।
संचलन का कुल समय एक घंटा व 5 मिनट था तथा एक स्थान से संचलन को निकलने में लगभग 12 मिनट का समय लगा ।इस संचलन में भीलवाड़ा महानगर की 125 शाखों के हजारों स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया ।संचलन में कुल 47 वाहिनी थी इन वाहिनी में 10 घोष की तथा 37 अन्य वाहिनी थी। संचलन के अंत में दो खुली जीप में भारत माता की झांकियां सजाई गई थी ।
संचलन प्रारंभ होने से पूर्व सभी स्वयंसेवक प्रातः 9:00 से चित्रकूट धाम में एकत्र होना प्रारंभ हो चुके थे ।इसके पश्चात सभी को वाहिनी रचना में खड़ा किया गया ।इस रचना के पश्चात ठीक 10:00 बजते ही संचलन प्रारंभ हो गया ।संचलन नगर में जहां-जहां से भी गुजर वहां नगर वासियों ने पुष्प वर्षा तथा भारत माता की जय ,वंदे मातरम ,जय श्री राम के नारे लगाकर संचलन का स्वागत किया तथा स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया ।संचलन पर पुष्प वर्षा कर शहर वासियों ने कहा की बुराइयों का अंत करने हेतु समाज को एकत्र होना ही होगा ।संघ का अनुशासन देखकर लोगों ने कहा कि देश को इसी प्रकार अनुशासन व एक रूप में कार्य कर आगे बढ़ना होगा।
संचलन के समाप्ति पर महानगर संघचालक ने जिला प्रशासन नगर परिषद प्रशासन पुलिस प्रशासन व शहर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave feedback about this