भारत—चीन सीमा के लिए रवाना हुई ‘राष्ट्रीय रक्षाबंधन यात्रा-2023’
सीमा पर सैनिक भाईयों को बांधी जाएगी राखियां
जयपुर, 25 अगस्त।रक्षाबंधन के दिन भारत—चीन सीमा पर सैनिक भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए करीब 50 बालिकाओं का दल शुक्रवार, को जयपुर के अमर जवान ज्योति से रवाना हुआ। श्री शक्ति पीठ, जामड़ोली की ओर से पूज्या दीदी साध्वी समदर्शी गिरी के पावन सानिध्य में यह ‘राष्ट्रीय रक्षाबंधन यात्रा-2023’ रक्षाबंधन पर भारत—चीन सीमा के पास भारत का आखिरी गांव माणा पास, बद्रीनाथ, उत्तराखंड पहुंचेगी। श्री शक्तिपीठ जामड़ोली द्वारा यह 11वीं राष्ट्रीय रक्षाबंधन यात्रा है , जिसके तहत करीब 33000 रक्षा सूत्र साथ लेकर जा रही है। अमर जवान ज्योति पर दोपहर अमर बलिदानी सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित कर और अमर जवानो के परिवारजनों को रक्षा सूत्र बांधकर यह यात्रा बस द्वारा अपनी यात्रा पर निकली।
श्री शक्ति पीठ के तत्वावधान में गत 10 वर्षों से सीमा पर राष्ट्रीय रक्षाबंधन यात्रा ले जाई जा रही है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की 50 बेटियां शामिल होकर भारत—पाक और भारत—चीन सीमा पर जाकर रक्षाबंधन के दिन सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर यह पावन पर्व मनाया जाता है।



Leave feedback about this