उदयपुर समाचार

महाराणा प्रताप के आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने हरसंभव करें प्रयास – निम्बाराम

महाराणा प्रताप के आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने हरसंभव करें प्रयास – निम्बाराम

-वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति की साधारण सभा में हुए कई निर्णय

-महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों के पुरातात्विक सर्वेक्षण की दिशा में होगा कार्य  

उदयपुर, 13 फरवरी। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन-जन के आदर्श हैं। उनके जीवन का हर अंश प्रेरणास्रोत है। मातृभूमि के प्रति समर्पण के संकल्पों के धनी महाराणा प्रताप के आदर्श जीवन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूक्ष्म से सूक्ष्म प्रयास भी आवश्यक हैं। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ इस दिशा में कार्य कर रहा है। इस कार्य को और सशक्त बनाने के लिए केन्द्र से जुड़े हर कार्यकर्ता को संकल्पबद्ध होना होगा।

यह आह्वान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने मंगलवार को यहां प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति, उदयपुर की साधारण सभा में किया। साधारण सभा में उपस्थित समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम के संकल्प के प्रेरणा पाथेय महाराणा प्रताप के जीवनकाल पर अब भी शोध की कमी महसूस होती है। उनके युद्धकाल के अतिरिक्त एक सशक्त राज्य के निर्माण के लिए किए गए नीतिगत कार्यों, जल प्रबंधन, कृषि प्रबंधन आदि पर भी विस्तृत शोध की गुंजाइश अब भी है। विभिन्न आयामों पर शोध से महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व और भी प्रखर होकर उभर सकेगा। इसके लिए प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ से कार्य किया जा सकता है।

सभा में समिति की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। अब प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा समिति के अध्यक्ष होंगे। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. देव कोठारी, प्रो. परमेन्द्र दशोरा, श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़, सुभाष भार्गव, मदनमोहन टांक को मनोनीत किया गया है। इसी तरह, महामंत्री पद पर पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर अशोक पुरोहित, मंत्री पद पर सुहास मनोहर व महावीर चपलोत, प्रचार मंत्री पद पर जयदीप आमेटा को मनोनीत किया गया है। समिति में अनिल कोठारी, डॉ. बीएल चौधरी, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, मदन सिंह राठौड़, श्रीमती गायत्री स्वर्णकार, अभय सिंह सदस्य रहेंगे।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों के पुरातात्विक सर्वेक्षण की दिशा में बढ़ने का महत्वपूर्ण निर्णय किया गया। साथ ही, प्रताप के आदर्श जीवन को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए प्रचार तंत्र को भी सशक्त करने, लघु पुस्तिकाओं के प्रकाशन, गत वर्ष ही स्थापित प्रताप गौरव शोध केन्द्र में संसाधनों के विकास आदि निर्णय भी किए गए।

साधारण सभा में विधानसभा अध्यक्ष तथा समिति के संस्थापक महामंत्री रहे वासुदेव देवनानी, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, जल संसाधन योजना मंत्री सुरेश सिंह रावत आदि भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रताप गौरव केन्द्र के माध्यम से महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए सुझाव भी प्रदान किए। जनजाति मंत्री खराड़ी, जल संसाधन योजना मंत्री रावत ने समिति की सदस्यता भी ग्रहण की। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने भी समिति की सदस्यता ग्रहण की, हालांकि वे साधारण सभा की बैठक में पहुंच नहीं सके।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video