‘एक पेड़ देश के नाम’ के अंतर्गत हुआ पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का भी लिया संकल्प
– पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रकृति वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ
– शहर वासियों से घर एवं घर के बाहर लगे पौधों का पूजन करने की अपील
उदयपुर। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, उदयपुर महानगर की ओर से 14 अगस्त अखंड भारत दिवस एवं 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “एक पेड़ देश के नाम” पौधे रोपने का आग्रह किया गया था, जिस पर उदयपुर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं घरों में “एक पेड़ देश के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधों का रोपण किया गया एवं उनका वितरण भी किया गया।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, उदयपुर महानगर के संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि शहर के मीरा नगर भूवाणा में दीपक प्रजापत के नेतृत्व में वहां के लोगो ने पार्क में पौधारोपण किया। विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज में विद्यार्थियों एवं स्टाफ के सदस्यों ने भी रमेश कुम्हार के नेतृत्व में पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। सेक्टर 14 के एस 2 क्षेत्र में बच्चों ने दिव्योदित चौबीसा के साथ मिलकर पौधे रोपे और बच्चों से कहा कि वह अपने हर जन्मदिन पर पौधारोपण जरूर करें। विद्या निकेतन विद्यालय बदनोर की हवेली में ललित बारोलिया ने बच्चों एवं क्षेत्र वासियों को पौधे वितरित कर उनकी सार संभाल करने का जिम्मा सोपा। गोटिपा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी स्कूली बच्चों ने विनोद जैन के नेतृत्व में पौधारोपण किया।
*प्रकृति वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ*
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, उदयपुर महानगर की ओर से प्रकृति वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 15 अगस्त को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पर्यावरण प्रकोष्ठ एवं एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस दौरान कुलपति डॉ.अजीत कुमार कर्नाटक अधिष्ठाता की गरिमामय उपस्थिति में एवं डॉ.विनोद यादव के निर्देशन में विद्यार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यों ने 50 पौधों का रोपण किया एवं पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की आरती कर उनका जन्मदिन भी मनाया गया। साथ ही आग्रह किया कि आगामी 27 अगस्त तक चलने वाले इस “प्रकृति वंदन कार्यक्रम” के निमित्त हम सब अपने घर के गमले में लगे पौधों, घर के बाहर लगे पेड़ों एवं पार्क में लगे पेड़- पौधों को पूजन करें, उसकी आरती उतारे एवं गत वर्ष लगाए गए पौधों का जन्मदिन ही मनाएं।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक कार्तिकेय नागर, उदयपुर विभाग संयोजक नाहर सिंह तंवर, सहसंयोजक गणपत लोहार सहित विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य व पर्यावरण प्रेमियों ने भी वृक्षों का पूजन किया




Leave feedback about this