– पांचों युवाओं एवं उनके समाज जनों के साथ कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
आज दिनांक 31 मार्च 2023 शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे उदयपुर के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन,अधिवक्ता परिषद राजस्थान,भाजपा उदयपुर विधि प्रकोष्ठ,श्री बजरंग सेना मेवाड़, श्रीराम सेना,सालवी समाज, क्षत्रिय महासभा संस्थान,ब्रह्मपोल,सूरजपोल, खेरादीवाडा कॉलोनीगण एवम विभिन्न संगठनों,समाजो द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में एवम हाथीपोल थाना एवं केलवाड़ा में दर्ज मुकदमों को त्वरित प्रभाव से उठाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक उदयपुर को ज्ञापन दिया।
साथ ही पांचो युवको पर किया झूठा मुकदमा उठाने,निष्पक्ष जाँच करने एवम पांचो युवको एवम इनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई।
इस अवसर पर सैकड़ों अधिवक्ता पदाधिकारीगण,सैकड़ों समाजगण उपस्थित रहे।
Leave feedback about this