समाचार

शिक्षक व शिक्षार्थियों का हित संगठन के लिए सर्वोपरि -नागर सह संगठन मंत्री

शिक्षक व शिक्षार्थियों का हित संगठन के लिए सर्वोपरि – नागर सह संगठन मंत्री

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला अधिवेशन सम्पन्न
बारां -राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला स्तरीय भव्य अधिवेशन झालावाड़ रोड स्थित बंधन मैरिज गार्डन में उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित और मां सरस्वती का पूजन कर किया। उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण और साफा बांध कर अधिवेशन के आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आचार्य परमानंद संत काठिया बाबा आश्रम रहे।अध्यक्षता विद्याभारती के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने की।समारोह के मुख्य वक्ता प्रदेश सह संगठन मंत्री पूरणमल नागर रहे।विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बारां गणपत लाल वर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छीपाबड़ौद दिनेश कुमार भार्गव, विभाग संगठन मंत्री कांति प्रकाश नागर रहे।अधिवेशन के संयोजक ललित नागर सह संयोजक शैलेंद्र सिंह मेहता कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा रहे।

जिला सह संयोजक माणक मारन ने संगठन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमे संगठन द्वारा वर्षभर शिक्षक शिक्षार्थी और विद्यालय हित में की गई गतिविधियों को शिक्षको के सामने रखा गया। प्रतिवेदन की प्रतियां शिक्षको को भी वितरित की गई। विभाग संगठन मंत्री कांति प्रकाश नागर ने संगठन में जुड़े हुए राष्ट्रीय शब्द के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला संगठन मंत्री घासीलाल मेघवाल तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गणपत लाल वर्मा ने अपने उद्धबोधन में शिक्षा व शिक्षको को राजनीतिक और प्रशासनिक दबाव से मुक्त रखने,शिक्षको को विद्यालय संचालन निर्भीकता के साथ करने तथा अपना कर्तव्य पालन पूर्ण निष्ठा के साथ करने पर अपने विचार रखे।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छीपाबड़ौद दिनेश भार्गव ने उद्धबोधन में प्राचीन भारत में शिक्षा की स्थिति और वर्तमान में शिक्षा के उन्नयन और समाज में जागरूकता में शिक्षको की भूमिका पर विचार रखे। जिला मीडिया प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि अधिवेशन में जिला कार्यकारिणी और जिले की सभी उप शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री,कोषाध्यक्ष , और महिला मंत्रियों को उनके संगठन में योगदान के लिए तिलक लगाकर, माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे विद्याभारती के जिला सचिव राजेंद्र शर्मा ने अपने उद्धबोधन में शिक्षण कार्य को विश्व का श्रेष्ठ कार्य बताया, शिक्षक कांच के मकान में रहता है जिसका व्यक्तिगत और सामाजिक दोनो जीवन समाज के सामने होते हैं अतः शिक्षक को अपने जीवन में श्रेष्ठ आचरण को अपनाना चाहिए,शिक्षक राष्ट्र निर्माता है जो व्यक्ति को शिखर पर पहुंचा देता है, शिक्षक का दायित्व बहुत बड़ा है शिक्षक की एक गलती एक पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर सकती है साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा को पुनः प्रतिष्ठित करेगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति नई शिक्षा नीति।

अधिवेशन के मुख्य वक्ता प्रदेश सह संगठन मंत्री पूरणमल नागर ने अपने उद्धबोधन में संगठन की रीति नीति, संगठन के उद्देश्य,समाज में एक अच्छे संगठन की आवश्यकता, समाज में शिक्षक की भूमिका, शिक्षक हित में किए गए संगठन के कार्यों, उपलब्धियों, सामाजिक कुरीतियां, धर्म समाज और राष्ट्र के उन्नयन पर अपने विचार रखे। शिक्षक समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिय प्रयास करे। संगठन के लिए शिक्षक व शिक्षरता है एक सर्वोपरि है।अधिवेशन के मुख्य अतिथि काठियां बाबा आश्रम के संत परमानन्द ने अपने उद्धबोधन में बताया की यह संगठन राष्ट्र को समर्पित हो इसलिए इसके नाम के साथ राष्ट्र शब्द जोड़ा गया साथ ही शिक्षको से शिक्षा में फैले मैकाले के प्रभाव को खत्म करने,छात्रों को राष्ट्र सर्वोपरि की शिक्षा देने, वासुदेव कुटुंबकम की भावना विकसित करने , समाज के प्रति अपने दायित्व का बोध कराने, इतिहास के असली नायकों की पहचान कराने की अपील की।

अंत में जिला संयोजक श्याम बाबू मेहता ने अपने उद्धबोधन में संगठन की गतिविधियों, वर्तमान में संगठन की सदस्यता लगभग 2900 होने और अगले वर्ष की सदस्यता 5000 करने का लक्ष्य हासिल करने, संगठन के सक्रिय संचालन में सभी के कार्यकर्ताओं के योगदान पर अपने विचार रखते हुए उपस्थित अतिथियों,कार्यक्रम के संयोजक,सह संयोजक,कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष, जिला कार्यकारणी,सभी उपशाखाओ अध्यक्ष मंत्री सहित समस्त कार्यकारिणी,तथा उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।अधिवेशन में जिला संगठन मंत्री घासीलाल मेघवाल, जिला महिला संगठन मंत्री कीर्ति गालव, सहसंयोजक सूरज साल्वी, मीडिया प्रभारी मनीष नागर, महेश भारद्वाज,नरेंद्र मालव, भारत नागर ,प्रदीप तंवर, सभी उप शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री किशनगंज उप शाखा अध्यक्ष रमेश चंद मेघवाल मंत्री जयप्रकाश मीणा उपशाखा बारां अध्यक्ष राकेश शर्मा मंत्री जगदीश गुर्जर, अंता अध्यक्ष भवानी शंकर नागर, मंत्री पवन गालव, मांगरोल अध्यक्ष पूरणमल सुमन मंत्री,शाहबाद अध्यक्ष श्रीकृष्ण मेहता, मंत्री रामस्वरूप मेहता, छबड़ा अध्यक्ष बद्रीलाल मेहता, मंत्री मुरलीधर नागर छिपाबडौद अध्यक्ष फूलचंद गुर्जर मंत्री ललित साल्वी सहित सैकड़ों शिक्षको ने अधिवेशन में भाग लेकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।मंच संचालन कैलाश नारायण नागर और मीना नागर ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video