राष्ट्र सेविका समिति, चित्तोड़ प्रान्त समिति शिक्षा वर्ग – प्रवेश समापन समारोह 6 जून को
राष्ट्र सेविका समिति चित्तौड़ प्रांत द्वारा आयोजित प्रवेश शिक्षा वर्ग दिनांक 22 मई 2023 से चल रहा है,15 दिवसीय शिक्षा वर्ग का समापन समारोह कार्यक्रम 6 जून 2023 को रहेगा। जिसमें मुख्य वक्ता अन्नदानमसीतागायत्री जी, अखिल भारतीय प्रमुख कार्यवाहिका एवं मुख्य अतिथि लीला कंवर जी पत्नी शहीद राजेन्द्र सिंह जी रहेगी
कार्यक्रम
दिनांक : 6 जून 2023
समय :सायं 6:00 बजे
स्थान :विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधीनगर, चित्तौड़गढ़
देश धर्म का मान करें, संस्कृति का सम्मान करें।
जीवन सफल बना दें हम सब, एक नया निर्माण करें ।।
Leave feedback about this