समाचार

“राष्ट्र सेविका समिति”वायव्य [राजस्थान] क्षेत्र का 15 दिवसीय प्रबोध वर्ग प्रारंभ

“राष्ट्र सेविका समिति” वायव्य [राजस्थान] क्षेत्र का 15 दिवसीय प्रबोध वर्ग प्रारंभ

राष्ट्र सेविका समिति के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण श्रृंखला में प्रवेश वर्ग कर चुकी सेविकाओ मे से चयनित सेविकाए का प्रबोध वर्ग (द्वितीय वर्ष)
यज्ञ के साथ कमला नेहरू नगर स्थित श्रुतम् परिसर में प्रारंभ हुआ|
क्षेत्र स्तर के इस 15 दिवसीय प्रबोध वर्ग मे जयपुर, चित्तोड़ व जोधपर प्रांत की चयनित 29 शिक्षार्थी सेविकाएं भाग ले रही हैं| इस वर्ग मे सेविकाओ को प्रशिक्षण देने व और प्रबंधन के 12 शिक्षक प्रबंधिका सेविकाए है| इस प्रकार वर्ग की कुल संख्या 41 है|

उद्घाटन सत्र क्षेत्र कार्यवाहिका प्रमिला जी शर्मा का समिति कार्य की पृष्ठभूमि विषय पर उद्बोधन रहा|
अपने विषय का प्रतिपादन करते हुए प्रमिला शर्मा ने समिति कार्य के बढते चरण व कार्य विस्तार की आवश्यकता तथा उसमे प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला ।

उद्घाटन सत्र में श्रीमती ललिता संचेती अध्यक्षा तथा साध्वी पूनम भारती मुख्य अतिथि रूप में मंच पर उपस्थित रहे

इस प्रबोध वर्ग मे भाग ले रही क्षेत्र के तीनो प्रांतो की गृहणी तरूणी विद्यार्थी सेविकाए 15 दिनो तक शारीरिक बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न राष्ट्रीय, सामाजिक सांगठनिक वैचारिक विषयों पर समूह चर्चा, उद्बोधन पर संवाद विमर्श तथा व्यक्तित्व व सामाजिक विकास की गतिविधियो का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी

15 दिन की प्रबोध प्रशिक्षण वर्ग में वर्गाधिकारी रूप में धन्नपूर्णा जी गहलोत तथा वर्ग कार्यवाहिका रूप में मंजू जी रेगर पूरे समय उपस्थित रहेंगे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video