समाचार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन सम्पन्न

राष्ट्र ऋषि बाबा साहब ने देश की एकता अखंडता के लिए जीवन लगाया – हनुमान सिंह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन सम्पन्न
बाराँ – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में रविवार शाम को सायं 5 बजे शहर के श्रीराम स्टेडियम में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की स्मृति में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन सम्मेलन का आयोजन होगा।संघ के जिला संघचालक वैद्य राधेश्याम गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का शुभारंभ मंचासीन अतिथि हनुमान सिंह राठौड क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य एवं रमेश चंद मेहता विभाग संघचालक ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया।समारोह भूमिका विभाग प्रचारक हेमेन्द्र कुमार ने रखी।इस अवसर पर मुख्य वक्ता राठौड़ ने अपने मार्गदर्शन में कहा है कि बाबा साहब इस धरती पर महामानव के रूप में अवतरित हुए थे।

उन्होंने उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश की एकता और अखंडता के लिए लगाया तथा आदर्श छात्र बनकर अपने विद्यालय एवं विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्र होने के कारण से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई है,यह हम सब भारतीयो लिए गौरव का विषय है। उन्होंने सशक्त व समरसता युक्त राष्ट्र निर्माण का सपना देखा था समरसता युक्त बंधुत्व भाव से परिपूर्ण समरस समाज बनाकर हम बाबा साहब के सपनों को साकार करें।कार्यक्रम शहर के प्रबुद्ध जन,गणमान्य नागरिकों एवं मातृशक्ति ने भाग लिया।आभार एवं राष्ट्रगान के साथ का समारोह का समापन हुआ।इस अवसर पर संघ के प्रचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय साहित्य की स्टाल लगाई गई।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video