भीलवाड़ा, 28.10.2023 – क्षेत्रीय विज्ञान-गणित मेला का आयोजन
आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर भीलवाड़ा में दिनांक 27 अक्टूबर सांय से 29 अक्टूबर 2023 दोपहर तक क्षेत्रीय विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय विज्ञान मेला में दिनांक 28.10.2023 वार शनिवार को प्रातः 11.00 बजे उद्घाटन समारोह किया गया।
उद्घाटन समारोह अध्यक्ष श्रीमान डॉ. संतोष आनन्द (अखिल भारतीय सह मंत्री विद्या भारती शिक्षा संस्थान) मुख्य अतिथि श्रीमान् बी. एल. चौधरी (पूर्व कुलपति एवं पूर्व निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, विशिष्ट अतिथि श्रीमान विश्वेन्द्र प्रताप सिंह (पूर्व छात्र, वैज्ञानिक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, तथा श्रीमान नन्द किशोर जिन्दल (उद्योगपति, पर्यावरण विद्). श्री श्याम सुन्दर भट्ट, श्री काश्मीर भट्ट, श्री शंकर माली (प्रान्त कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त) के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमान् बी. एल. चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा की भविष्य के वैज्ञानिक इस प्रकार के क्षेत्रीय विज्ञान मेला से ही निकलते है, आज इन बालकों द्वारा जो विज्ञान के प्रादर्श तैयार किए गए है इनकी सोच को दर्शाते है की भविष्य में चलकर इन्हीं बालकों में से बड़े-बड़े वैज्ञानिकों का निर्माण होगा।

क्षेत्रीय विज्ञान मेला में विज्ञान पत्रवाचन, विज्ञान प्रश्नमंच, विज्ञान प्रदर्श विज्ञान प्रयोगात्मक विज्ञान आचार्य पत्रवाचन, गणित पत्रवाचन, गणित प्रश्नमंच, गणित प्रदर्श, गणित प्रयोगात्मक गणित आचार्य पत्रवाचन सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में जयपुर, जोधपुर, चित्तौड़ प्रान्त के 299 भैया/बहिनों सहित 32 आचार्य / आचार्या भाग ले रहे है।
क्षेत्रीय विज्ञान मेला का समापन कार्यक्रम दिनांक 29. 10.2023 प्रातः 10.00 बजे रविवार को अध्यक्ष श्रीमान कैलाश चंद्र सुथार (जिला मंत्री, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान, मुख्य अतिथि श्रीमान बंशी लाल कीर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, भीलवाड़ा, विशिष्ट अतिथि श्रीमान् राजकुमार लढा. (प्रो. गणित माणिक्यलाल वर्मा कॉलेज, भीलवाड़ा) तथा श्रीमान करण सिंह सिंघवी, (पूर्व वैज्ञानिक अधिकारी, भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र, मुम्बई के पावन सानिध्य में आयोजित होगा।
Leave feedback about this