समाचार

सिन्धी बाल संस्कार शिविर के पुस्तक व प्रचार सामग्री का विमोचन, राज्य में 150 से अधिक सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का होगाआयोजन

सिन्धी बाल संस्कार शिविर के पुस्तक व प्रचार सामग्री का विमोचन
सिंधु सभा राज्य में 150 से अधिक सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का करेगी आयोजन

जयपुर 21 मई-  भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान न्यास की ओर से राज्यभर में होने वाले सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में अध्ययन हेतु इस वर्ष नई किताब ’सिंधी ब्राणा गीत-2 भाग’ का सिंधु दर्शन यात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुरलीधर माखीजा, छत्तीसगढ़ व सिंधु सभा राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थाणी के सानिध्य में पाथेय भवन में विमोचन किया गया।

सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि शिविर पुस्तक में आवश्यक नवीनता लाते हुए द्वितीय भाग तैयार कर जारी किया गया है जिसमें प्रदेश मंत्री, भाषा और साहित्य डॉ प्रदीप गेहाणी, प्रद्रेष मंत्री नवल किशोर गुरनानी, महानगर भाषा व साहित्य मंत्री रमेश केवलाणी ने इसे संकलन करने व तैयार करने में पूर्ण सहयोग दिया है। इस अवसर पर महाराजा दाहरसेन रंग भरो शीट, प्रषस्ति पत्र व बैनर का भी विमोचन किया गया।  

कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल व सिन्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण मूलचंद बसंताणी व आभार डॉ. कैलाष षिवलाणी ने प्रकट किया। मंच का संचालन संभाग प्रभारी हीरालाल तोलाणी ने किया।

कार्यक्रम में संरक्षक नारायणदास नाजवाणी, सहित कई गणमान्य नागरिक व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video