भीलवाड़ा समाचार

“बांसुरी की धुन व भजन से भगा रहे गायों का तनाव”

“बांसुरी की धुन व भजन से भगा रहे गायों का तनाव”

विश्व संवाद केन्द्र चित्तौड़ प्रांत द्वारा भीलवाड़ा में उत्कृष्ट पत्रकार (संयुक्त) के लिए तेज नारायण शर्मा, राजस्थान पत्रिका भीलवाड़ा को पुरस्कार राशि 11 हजार रूपये, देवर्षि नारद जी का चित्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पत्रकार तेजनारायण शर्मा का “बांसुरी की धुन व भजन से भगा रहे गायों का तनाव” शीर्षक से प्रकाशित समाचार अपने आप में एक ध्यान खींचने वाला हैं। जो यह कार्य कर रहे है वह तो रोचक है ही, समाचार के रूप में इसका प्रस्तुतीकरण भी रोचक हैं। संगीत मानव स्वास्थ्य के लिए तो पहले ही अनुकूल साबित है, किन्तु इस समाचार के जरिये यह भी सामने आया कि प्राणीमात्र के लिए संगीत सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत रहता हैं। दूध का उत्पादन बढ़ना भी फायदे की बात है।

उनके अन्य समाचार “ओवरब्रिज की टेढ़ी चाल बता रही मांडल के विकास की दास्तां” में उन्होंने महज शीर्षक से ही सारे विषय और सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल दी और वह भी बिना किसी आक्रामकता के। यही अंदाज उनका “कागजों के पौधे जमीन पर मुरझाए” में भी नजर आता हैं। सभी जानते हैं कि शीर्षक ही पाठक को खबर पढ़ने को मजबूर करता है और यही बात इनकी खबरों में नजर आती हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video