34 महीनों में 444 गोतस्करी की घटनाओ की रिपोर्ट जारी

34 महीनों में 444 गोतस्करी की घटनाओ की रिपोर्ट जारी

जयपुर/सीकर 29 अक्टूबर। विश्व संवाद केंद्र जयपुर की ओर से शेखावाटी साहित्य संगम के दूसरे दिन शुक्रवार को राजस्थान में गोतस्करी की अक्टूबर 2020 से अगस्त 2023 के मध्य हुई घटनाओं की एक रिपोर्ट जारी की. मेजर सुरेंद्र पूनिया, बीएसएफ के सेवा निवृत अधिकारी मदन सिंह राठौर की उपस्थिति में यह रिपोर्ट जारी की गई. 72 पृष्ठ की इस रिपोर्ट में गोतस्करी की 34 महीनों की 444 घटनाओं का क्रमानुसार विवरण दिया गया है. रिपोर्ट की विशेष बात यह है कि सभी घटनाओं के सन्दर्भ स्त्रोत भी रिपोर्ट के साथ संलग्न हैं और साथ ही चित्र एवं समाचार कटिंग भी संलग्न हैं. यह रिपोर्ट विश्व संवाद केंद्र के अभिलेखागार प्रमुख दीप कुमार के निर्देशन में बनी हैं.

दीप कुमार ने बताया कि वीएसके ने यह तथ्य सामने लाने का प्रयास किया है कि आज गोतस्कर बेसहारा के साथ-साथ घरेलू और गौशाला में पाले जा रहे गोवंश को भी निशाना बना रहे हैं. इसलिए शासन को नीति व प्रशासन को रणनीति बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के सख्त कदम उठाने चाहिए. गोतस्करी पूर्णतः अवैध एवं असंवैधानिक है. इस प्रकार की घटनाएँ आमजन की आस्था और रोजगार पर तो चोट करती ही है साथ ही कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए संगठित अपराधी समूहों को अराजक स्थिति निर्मित करने के विकल्प भी देती हैं. गो तस्करी से प्राप्त धन समाज विरोधी कार्यों में ही खर्च होता हैं. इसलिए गोतस्करी को रोकने के लिए सभी को संगठित होना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *