भीलवाड़ा में निकला पथ संचलन
भीलवाड़ा 19 अक्टूबर – संघ स्थापना दिवस विजयदशमी के अवसर पर निकलने वाले विशाल पथ संचलन की पूर्व तैयारियों के क्रम में आज 19 अक्टूबर को भीलवाड़ा शहर में हरिसेवा धाम से नगर 02 के स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया। महानगर संघ चालक कैलाशचंद्र खोईवाल ने बताया कि सन 1925 में विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी इस अवसर पर भीलवाड़ा महानगर के सभी नगरों के स्वयंसेवकों का संचलन आयोजित किया जाएगा इसकी पूर्व तैयारी के क्रम में आज भीलवाड़ा महानगर के नगर क्रमांक 02 स्वामी रामचरण नगर के स्वयंसेवकों का हरी सेवा धाम से पथ संचलन निकाला गया जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः हरि सेवा धाम पर संपन्न हुआ। इस संचलन में 500 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इसी क्रम में दिनांक 22 अक्टूबर को भी अलग-अलग स्थान से कई संचलन निकाले जाएंगे इसके पश्चात दिनांक 24 अक्टूबर विजयदशमी के दिन भीलवाड़ा महानगर के सभी स्वयंसेवकों का संचलन प्रातः 9:00 बजे चित्रकूट धाम से निकाला जाएगा एवं दिनांक 29 अक्टूबर को भीलवाड़ा शहर की मातृशक्ति राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन आयोजित होगा।


Leave feedback about this