भक्तिधाम में भजन संध्या में बाद रात्रि 10 बजे शुरू हुआ रूद्राभिषेक
-प्रातः 6.30 बजे से चला जलाभिषेक
उदयपुर, 26 फरवरी। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि महोत्सव बुधवार को प्रताप गौरव केन्द्र स्थित भक्तिधाम में अनुष्ठानपूर्वक मनाया गया।
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि बुधवार को प्रातः वेला से ही अनुष्ठान शुरू हुए। प्रातः 6 बजे मंगला आरती के बाद 6.30 बजे से अपराह्न 5 बजे तक जलाभिषेक व पूजन चला। सायंकाल 7 बजे संध्या आरती के बाद भजनों का दौर शुरू हुआ। रात 10 बजे तक शृंगार के दर्शन हुए। रात्रि 10 बजे से रूद्राभिषेक शुरू हुआ।


Leave feedback about this