उदयपुर विभाग के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत नेला तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए समाजन ने प्रारंभ किया सफाई अभियान
उदयपुर 14 मई| उदयपुर विभाग के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सहसंयोजक गणपत लौहार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत चल रहे “मेरी धरोहर, मेरी शान” अभियान के तहत उदयपुर में नेला तालाब की समाजन ओर स्वयंसेवको ने साफ-सफाई करी, तालाब के लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र की सफाई की। वहां पड़े कागज के टुकड़ों, प्लास्टिक, फटे-पुराने कपड़ों, पत्तों और अन्य मानव-जनित गंदगी को हटाया।

समाजन का मार्गदर्शन करने और उत्साह बढ़ाने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रान्त संयोजक कार्तिकेय नागर मौजूद थे, उन्होंने नदी घाटों की सफाई पर जोर देते हुए कहा कि हमारे छोटे-छोटे प्रयासों से नदी तालाब साफ हो सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सफाई अभियान निरंतर चलता रहे।

इस कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी। बस जरूरत है थोड़ी सर्तकता के साथ नियमित निगरानी की ओर जागरूकता की जिसे कोई तालाबो को दूषित न कर पाए। इस मौके पर उदयपुर विभाग के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयोजक नाहर सिंह, परमार्थ मेमोरियल ट्रस्ट के जया के साथ मुख्य व्यक्ति और समाज जन उपस्थित रहे एवं सेवा कार्य के पुनीत कार्य में सहयोग दिया।
Leave feedback about this